SSC GD 4 March की परीक्षा के लिए कैसे पास करे पूरी जानकारी

SSC GD Constable Exam 2016 Tips

SSC 4 March 2017 को CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB, NIA, SSF  मे भर्ती के लिए SSC GD Constable का Exam Online कराने जा रहा है, तो इस Post मे हम आपको परीक्षा की तैयारी की सही रणनीति के विषय के बारे मे बताएगे हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे।SSC GD CONSTABLE EXAM 2016-17, SSC GD CONSTABLE ANSWER KEY, SSC GD SOLVE PAPER 2017

SSC GD Constable 2016 Exam: क्या करें

  • Candidates अपनी Main ID Proof & Photo Copy Exam के दिन अपने साथ ले जाएं।
  • Candidates Exam Start करने से पहले Questions को एक बार देख लें।
  • Simple Questions को पहले करें तथा hard And Difficult Questions को बाद के लिए छोड़ देन और अपना Time बचाएं।
  • Candidates को Next Stage में जाने के लिए Minimum Cutt-Off प्राप्त करना आवश्यक है।
  • समूह वाले Question को Solve करने का प्रयास करें। इससे छात्र एक बार में ही 4 – 5 Questions Solve कर 4 -5 Marks एक बार में ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको अधिक Questions Solve करने की बजाय अपनी क्षमताओं को बढाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। सही उत्तर आपके अंक और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ाएगा।


SSC GD Constable 2016 Exam: क्या न करें

  • Candidates को यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वे कंप्यूटर से भली भांति परिचित हैं क्योंकि Exam Online होगी।
  • अपना Time Hard And Difficult Questions पर बर्बाद न करें क्योंकि Simple Question को Solve करके अधिक Marks प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • Candidates अपने साथ कोई भी Electronic Devices न लेकर जाए।
  • Questions के हिसाब से Time का विभाजन करें।
  • किसी Questions पर आवश्यकता से अधिक Time ख़राब न करें।
  • यदि प्रश्न अधिक कठिन हों तो घबराएं नहीं।

तो हमारी तरफ से SSC GD के सभी Cndidates को ढेर सारी सुभकामनाए। हम आशा करते है, कि यह जानकारी आपको पहले ही पता होगी पर बताना हमारा फर्ज है।

इन्हे भी पढे:

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.