नीचे दिए गए ये ऐसे 20 प्रश्न है, जो SSC मे बहुत सी परीक्षाओ मे पूछा गया आप चाहे तो SSC Steno. – 2015 ,16, SSC CHSL – 2006,09,13,17, SSC GD – 2005,08 अादि मे पूछे गए यह 20 प्रश्न PCS के भी बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे गए है, तो 5 मिनट समय निकाल कर इस प्रश्नो को अपने Notes मे लिखे ध्यान दे SSC CHSL 2017 मे प्रश्नो मे यहॉ से 3 प्रश्न पूछे गए है।
20 Important SSC Questions
1. निम्नलिखित प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) बंगाल
उत्तर-(b)
2. ‘बापू : माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
(a) बी.आर. नंदा
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) महादेव देसाई
(d) मनुबहन
उत्तर-(d)
3. ‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया था
(a) हिन्दी में (b) गुजराती में
(c) अंग्रेजी में (d) उर्दू में
उत्तर-(b)
4. निम्नलिखित पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
(a) लुई फिशर
(b) रिचर्ड ग्रेग
(c) वेब मिलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
English Grammer: Most important Synonyms Words PDF Download
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(d) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
उत्तर-(a)
6. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) क्लीवलैंड : लोहा एवं इस्पात
(b) डिट्रायट : मोटरगाड़ी
(c) मेसाबी रेंज : कोयला क्षेत्र
(d) फिलाडेल्फिया : पोत निर्माण
उत्तर-(c)
7. निम्नलिखित में से किसे स्वर्ण द्वार का नगर कहा जाता है?
(a) पेरिस (b) एमस्टर्डम
(c) मुंबई (d) सैनफ्रांसिस्को
उत्तर-(d)
8. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) हवाई द्वीप समूह (b) क्यूबा
(c) भारत (d) फिलिपीन्स
उत्तर-(b)
9. निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(a) उज्बेकिस्तान (b) किर्गिस्तान
(c) ताजिकिस्तान (d) अज़रबैजान
उत्तर-(d)
10. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके संपूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर-(d)
11. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें:
(स्थानीय वायु (संबंधित देश)
- सिरोको : फ्रांस
- बोरा : इटली
- ब्लिजर्ड : कनाडा
उपर्युक्त में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 2 और 3 (d) केवल 3
उत्तर-(a)
12. निम्नलिखित देशों में से प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम हैः
(a) यू.एस.ए. में (b) चीन में
(c) पाकिस्तान में (d) भारत में
उत्तर-(b)
13. निम्नलिखित देशों में से कौन एकमात्र चुकंदर से चीनी तैयार करता है?
(a) फ्रांस (b) यूक्रेन
(c) जर्मनी (d) इटली
उत्तर-(b)
14. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संघ की रिपोर्ट (2010) के अनुसार विश्व का सर्वाधिक भ्रमणवाला देश है?
(a) यू.एस.ए. (b) स्पेन
(c) फ्रांस (d) इटली
उत्तर-(c)
15. निम्नलिखित देशों में से कौन मक्का उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर है?
(a) ब्राजील (b) मेक्सिको
(c) अर्जेंटीना (d) चीन
उत्तर-(d)
16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (अवस्थिति)
A. कुजबास 1.यूनाइटेड किंगडम
B. रेड बेसिन 2. रूस
C. ब्रिस्टल 3. ऑस्ट्रेलिया
D. न्यू साउथ वेल्स 4. चीन
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 1 2
उत्तर-(b)
17. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-(a)
18. भारत का राष्ट्रीय सामुद्रिक पार्क स्थित है-
(a) कच्छ में
(b) सुंदरबन में
(c) चिल्का झील में
(d) निकोबार द्वीप समूह में
उत्तर-(a)
19. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
(a) रूर औद्योगिक प्रदेश : जर्मनी
(b) फ्लैंडर्स औद्योगिक प्रदेश : बेल्जियम तथा फ्रांस
(c) स्कॉटलैंड औद्योगिक क्षेत्र : स्वीडन
(d) न्यू इंग्लैंड औद्योगिक क्षेत्र : यू.एस.ए.
उत्तर-(c)
20. निम्न में से कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
(a) गौरीकुंड (b) रामबाड़ा
(c) गोविन्द घाट (d) गुप्तकाशी
उत्तर-(c)
- Dristi IAS द्वारा संचालित इतिहास Book PDF मे Download करे
- 100+ Compition Exam के लिए महत्वपूर्ण : English Antonyms
- UPSC IAS Mains Exam 2016 के निबंध लेखन कैसे थे
- समसमायिकी घटना चक्र द्वारा संचालित मन की गणित की BOOK को PDF मे DOWNLOAD करें
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |