SSC मे 10वीं स्तर वालो के लिए कौन से पद मिलते है पूरी जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

आज हम आपको इस Post के माध्यम से यह बताने वाले है, कि SSC मे 10वीं, 12वीं, Graduation स्नातक पास करने के बाद किन किन पदो पर कौन कौन सी नौकरिया मिलती है। SSC द्वारा सरकारी सेवाओ के विभिन्न विभागो के लिए नियुक्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपनी रुचि ब शैक्षिक योग्यता के अनुसार करियर विकल्प चुन सकते है। इसके तहत आने वाले पदों तथा शैक्षणिक योग्यता का विवरण निम्न है।SSC 10TH PASS STUDENTS KE LIYE SSC ME JOBS KI DETAILS

10th Pass होने पर SSC मे नौकरी

  1. पदो का विवरण: चपरासी, दफ्तरी, जमादार, माली इत्यादि।
  2. आयु-सीमा: 18-25 वर्ष (आरक्षित वर्गो के लिए नियमानुसार छूट)

SSC के 10वीं स्तर की परीक्षा का Syllabus

Papers की संख्या Subjects Time
Question Paper-I (वस्तुनिष्ठ)
  • Reasoning (25 प्रश्न)
  • Math (25 प्रश्न)
  • G.K (50 प्रश्न)
  • English (50 प्रश्न)
2 घण्टे
Question Paper-II (विषयनिष्ठ) English अथवा अन्य किसी भाषा मे निबन्ध एवं पत्र-लेखन 30 Minutes

Note: Question-Paper I मे 0.25 नकारात्मक अंक का प्रावधान है तथा प्रश्न-पत्र II Qualifying है।

Constable (सैन्य एवं अर्द्धसैन्य बलो मे जनरल ड्यूटी-GD) 

  1. शैक्षणिक योग्यता: 10वीं Exam उत्तीर्ण (मान्यता प्राप्त Board/Institute से)
  2. आयु-सीमा: 18-23 वर्ष (आरक्षित बर्गो को सरकारी प्रावधानो के अनुसार छूट)

SSC Constable 10वीं के स्तर की परीक्षा का Syllabus

Papers की संख्या Subjects Time
Question Paper-I (वस्तुनिष्ठ)
  • Reasoning (25 प्रश्न)
  • Math (25 प्रश्न)
  • G.K (25 प्रश्न)
  • English/हिन्दी (50 प्रश्न)
2 घण्टे

Note: प्रश्न पत्र मे 0.25 नकारात्मक अंको का प्रवाधान है।


शारीरिक परीक्षण

  • लिखित परीक्षा (Question Paper-I) मे उत्तीर्ण Candidates को शारीरिक तथा Medical Test की प्रक्रिया से गुजरना पडता है। शारिरीक परीक्षण होतु पुरुष और महिलाओ के लिए पृथक मानदण्डो का प्रावधान है।
  • Note: Delhi Police Constable के लिए SSC पृथक परीक्षा का आयोजन करती है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण तथा आयु-सीमा 18-25 वर्ष है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे अपने मन उठ रहे प्रश्नो को नीचे दिए गए Comment box मे Comment करके जरुर पूछे हम आपको प्रश्नो के उत्तर बहुत ही सरतम रुप से देगे और यह जानकारी अगर वास्तम मे अच्छी लगी हो तो इस Share जरुर करे और किसी को अच्छी जानकारी प्राप्त कराने मे हमारी मदद करें।

इन्हे भी PDF मे Download करे:

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now