SSC MTS 2025: SSC की तरफ से निकली साल की सबसे बंपर भर्ती, 9000 पदों के लिए आवेदन शुरू

SSC MTS 2025: यदि आप भी एक अच्छी केंद्रीय सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से MTS के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जैसा कि आप लोगों को पता होगा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय पर प्रतियोगी छात्रो के लिए भर्तियां निकालता रहता है। हर साल कर्मचारी चयन आयोग से लाखों बच्चे नौकरी प्राप्त करते हैं।

SSC MTS 2025
SSC MTS 2025

कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी के लिए सबसे अच्छी बात होती है कि इसमें आपको मात्र हफ्ते के 5 दिन ही काम करना पड़ता है और आप किसी भी राज्य के निवासी हो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। तो बिना देरी किये आइये आपको बतातें हैं इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी तथा अप्लाई करने के लिए नीचे ऑफिशियल लिंक भी दिया गया है।

SSC MTS 2025

वैकेंसी का नामSSC MTS भर्ती 2025
संस्थान का नामकर्मचारी चयन आयोग
पोस्ट का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ/हवलदार
कुल पद9560
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
कौन कर सकता है अप्लाईAll India (Male & Female)

SSC MTS 2025 (Age Limit)

न्यूनतम आयु18 साल
अधिकतम आयु30 साल (आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू)

SSC MTS 2025 (Salary)

  • ₹5200/-₹20,200+GP

Application Fee

Gen/OBC₹100/-
SC/ST/PWDNil
Payment Modeऑनलाइन

Selection Process

  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल टेस्ट (सिर्फ हवलदार की पोस्ट के लिए)

SSC MTS 2025 (Exam Pattern)

Session-I
Subjectकुल प्रश्न/कुल अंकसमय अवधि
गणित20/6045 मिनट (दृष्टिबाधित कैंडिडेट्स के लिए 60 मिनट)
रीजनिंग20/60
Session-II
सामान्य जागरूकता25/75
English Language and Comprehension25/7545मिनट (दृष्टिबाधित कैंडीडेट्स के लिए 60 मिनट)

PET/PST Test For Havaldar

PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा)
पुरूषमहिला
पैदल चाल1600 मीटर (15 मिनट)1किमी. (20 मिनट)

Physical Standard Test (PST)

MaleFemale
Height: 157.5cms. ( गढ़वाल,असम, गोरखा और जनजाति समूह के लोगों के लिए 5cms. की छूटHeight: 152cms. (असम,गढ़वाल,गोरखा और जनजाति समूह के लोगों के लिए 2.5cms. की छूट)
Chest: 81cms. (न्यूनतम 5cms. तक फूलाने के बाद)Weight: 48किग्रा. (2किग्रा. की छूट असम, गोरखा, गढ़वाली और जनजाति समूह के लोगों के लिए)

Educational Qualification

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • शिक्षा प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र

Important Date

ऑनलाइन आवेदन शुरू26 जून 2025
अंतिम तिथि25 जुलाई 2025

Important Links

Official Websitehttps://ssc.nic.in/
Official Notification PDFhttps://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Final%20Calendar%20for%20the%20year%202025-26..pdf
Read Morehttps://sarkarihelp.com/

 

अपने प्रश्न पूछे