Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

SSC MTS Salary, Job Work, Job Profile and Post Details

Staff Selection Commission Multi Tasking Staff (SSC MTS) Salary, SSC MTS Job Works, SSC MTS Post Details, SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी। Hello Friends आज हम आपके लिए एक विशेष जानकारी ले कर आयें है। जो कि SSC MTS के Exam से Related है। आज हम आपको आपने इस लेख में SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे। कोई भी Candidates अगर SSC MTS का Exam Qualify करता है। तो उसे किस प्रकार की Post दी जाती है। उसका Works क्या होता है आदि से सम्बन्धित जानकारी स को हम आपके समझ प्रस्तुत करेंगे तो पूरी जानकारी के लिए आप हमारे  इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढें।

SSC MTS Exam के लिए Form Apply कैसे करें?

SSC MTS Exam में Form Apply करने के लिए आपको SSC की Official Website में जाकर Apply करना होता है।

SSC Official Websitessc.nic.in

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जायेंगे तब इसमें जाने के बाद आपको अपना नाम SSC MTS Exam के लिए register करना होता है। इसके बाद Form के बारे में और भी जो जानकारी हो उसे भरें। हम आपको बता दे की परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट पर मिलेगी जिसके लिए आप इस Official Website को Check करतें रहें।

SSC MTS का आपना Exam एक वर्ष में केवल एक बार करवाती है। “Annual Examination Calendar” के हिसाब से SSC MTS Exam की नोटिफिकेशन November के महीने में आती है। इसके बाद आप अपना नाम परीक्षा में बैठने के लिए Online Register कर सकते हैं।

SSC MTS Job Work 

बहुत से Candidates को यह प्रश्न परेशान करता रहता है। कि हमें SSC MTS Exam को उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त की हुई सरकारी नौरकरी के पद पर काम कैसा करना होता है। हम आप को बता दे कि इस पद पर काम करते समय आपके पास टेंशन नाम की कोई चीज नहीं होगी।

क्यों कि इसमें आपको कोई Hard काम नही दिया जाता है। मतलब इस काम में तनाव नहीं है। आप अपने Time पर Office आयें और अपने र टाइम से ही घर वापिस आ जायेंगे। आपको कोई अतिरिक्त घंटो तक काम नहीं करना होगा। इस पद पर आपको छुट्टियां बहोत मिलती हैं। त्योहारों पर आपको बोनस मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग है। अगर आप अन्य परीक्षाओं की तयारी कर रहे हैं तब आप छुट्टियां  भी ले सकतें है।

SSC MTS Job Profile

नीचे कुछ महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS Exam का आयोजन करके Candidates का चयन करती है। SSC MTS में Job पाने के बाद Candidates को इन्ही कामों को करना पडता है।

  1. नियमित Office के काम में सहायता प्रदान करना जैसे कि डायरी, dispatch, Record आदि को बनाए रखना।
  2. Documents की Photocopy करना, Fax भेजना, डाक पहुंचाना
  3. Office में Officer को Computer सहायता प्रदान करना।
  4. अधिकतर आपका काम होगा विभाग के अंदर एक Department से दूसरे Deparment तक Files और Documents को लाना और ले जाना।
  5. लॉन, पार्क, पौधों आदि का रखरखाव अथवा ध्यान रखना।
  6. किसी श्रेष्ठ व्यक्ति या Officer द्वारा सौंपे गए किसी अन्य कार्य को पूरा करना।
  7. Department के भीतर गैर-लिपिक कार्यों को पूरा करना।
  8. Books और Files को विभिन्न खंडों में सही से बना कर रखना।
  9. सभी खंडों की सामान्य सफाई और रखरखाव करना।
  10. Officer की गाड़ियों को चलाना।
  11. आपको किसी Officer के काम से Bank भी जाना पड़ सकता है

SSC MTS Exam के अंतर्गत विभाग

MTS यानी Multi Tasking Staff की जरूरत Indian Government के सभी कार्यालयों एवं मंत्रालयों को होती है। यहाँ पर हमने आपको केवल उन्ही विभागों एवं मंत्रालयों के बारे में बताया गया है जिसमे अधिकतर SSC MTS Exam को पास करने के बाद लोगो को दिया जाता  हैं।

  1. Ministry of Home Affairs
  2. President’s Secretariat
  3. Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  4. Directorate of Forensic Science
  5. Election Commission of India
  6. Central Vigilance Commission
  7. Intelligence Bureau
  8. Comptroller and Auditor General of India (CAG)
  9. Armed Forces HQs
  10. Central Secretariat
  11. Central Board of Indirect Taxes and Customs
  12. Indian Foreign Service
  13. National Investigation Agency
  14. Ministry of Parliamentary Affairs
  15. Railway Board Secretariat

हम आको बतादे कि यदि आप MTS का Exam Qualify करतें है। तो आपकी पोस्टिंग भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों एवं मंत्रालयों में से किसी एक में होगी। आप SSC MTS के अंदर आने वाले किसी भी विभाग के लिए चुने जा सकतें है। यह इस बात पर निर्भर करता है के SSC MTS Exam में आपके अंक कितने हैं। परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आपका Selection सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में होगा।

SSC MTS Post Details

नीचे हमने कुछ उन पदों के नामों की सूची तैयार की है जो आपको SSC MTS Exam उत्तीर्ण करने के बाद मिलेंगे-

  1. चपरासी / Peon
  2. चौकीदार
  3. माली / Gardener
  4. सफाइवाला
  5. दफ्तरी / Daftary
  6. जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  7. जमादार

SSC MTS Salary

Staff Selection Commission Multi Tasking Staff (SSC MTS) वेतन की गणना सकल वेतन और Cash in Hand के रूप में की जाती है। 7 वें वेतन आयोग के आवेदन के बाद, हर सरकारी नौकरी की आय में लगभग 20% की वृद्धि हुई। SSC MTS वर्क प्रोफाइल, वेतन, वेतनमान के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गयी सूची को ध्यान से पढ़ें-

पद  Grade Pay MTS
(GP 1800)
MTS
(GP 1800)
MTS
(GP 1800)
शहर
(श्रेणी)
Pay Scale X Y Z
Basic Pay ₹ 1800 ₹ 18,000 ₹ 18,000 ₹ 18,000
DA ₹ 1800 ₹ 0 ₹ 0 ₹ 0
HRA ₹ 1800 ₹ 4,320 ₹ 2,880 ₹ 1,440
TA ₹ 1800 ₹ 1,350 ₹ 900 ₹ 900
TA on DA ₹ 1800 ₹ 0 ₹ 0 ₹ 0
Gross Salary ₹ 1800 ₹ 23,670 ₹ 21,780 ₹ 20,340
NPS ₹ 1800 ₹ 1,800 ₹ 1,800 ₹ 1,800
CGHS ₹ 1800 ₹ 125 ₹ 125 ₹ 125
CGEGIS ₹ 1800 ₹ 1,500 ₹ 1,500 ₹ 1,500
कुल कटौती ₹ 1800 ₹ 3,425 ₹ 3,425 ₹ 3,425
In Hand Salary ₹ 20,245 ₹ 18,355 ₹ 16,915

Multi Tasking Staff एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह सी ’गैर-राजपत्रित, एक गैर-मंत्रिस्तरीय पद है जो Payband-1 (Rs.5200–20200) + Grade वेतन Rs.1800 के अंतर्गत आता है। हालांकि, MTS का Teke-Home वेतन रु .18,000–22,000 / महीना (लगभग) के बीच है। वेतन स्थान, भत्ते आदि के आधार पर थोड़ा अलग होता है।

Must Read-

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.