SSC New Notice : कर्मचारी चयन आयोग 15 भर्ती परीक्षाओ पर आई बडी खबर 1 करोड छात्रो के लिए खुशखबरी

SSC New Notice : एसएससी 15 भर्ती परीक्षाएं कराएगा, कैलेंडर जारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मई तक 15 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा इस एसएससी भर्ती परीक्षा के बारे मे इस लेख के द्वारा बताएंगे नीचे लिखे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे। एसएससी कर्मचारी चयन आयोग इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मई तक 15 भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इनमे से सर्वाधिक चार अक्टूबर मे होगी। आयोगी ने 2022-23 मे होने वाली भर्ती परीक्षाओ का कैलेंंडर जारी किया है। कैलेंडर मे आवेदन शुरू होने से लेकर परीक्षा के संभावित माह की जानकारी है।

SSC NEW NOTICE

SSC New Notice

कैलेंडर के मुताबिक आठ जुलाई को दो भर्तीयो का नोटिफिकेशन जारी किया  जाएगा। पहली दिल्ली पुलिस मे कांस्टेबिल (ड्राइवर) और दूसरी दिल्ली पुलिस मे हेड कांस्टेबिल की है। इन दोनो भर्तीयो केलिए 29 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। दोनो भर्तीयो की परीक्षा अक्टूबर मे होगी। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर , जूनियर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती के आवेदन 20 जुलाई से आवेदन होंगे। चार अगस्त तक आवेदन होंगे इसकी परीक्षा भी अक्टूबर मे होंगी। तीन परीक्षाएं नवंबर मे होगी एसएससी तीन भर्ती परीक्षाएं नवंबर मे करेगी। दिल्ली पुलिस और सेट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) मे सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदो की भर्ती के लिए आवेदन दस अगस्त से शुरू होंगे अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी। जुनियर इंजीनियर सिविल मैकेनिकल इलेक्टिकल भर्ती के लिए आवेदन 12 अगस्त से दो सितंबर तक लिए जाएंगे जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 20 अगस्त से शुरू होगा।

SSC CGL Exam

CGL 2022 दिसंबर मे होगा एसएससी की बडी भर्ती परीक्षाओ मे से एक संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा यानी सीजिएल 2022 के लेए आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे एक अक्टूबर तक आवेदन होगा। परीक्षा दिसंबर मे कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार इसी माह साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी 2022 की भर्ती परीक्षा भी होगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होकर तीन अक्टूबर तक चलेगी।

SSC CHSL New Notice

CHSL 2022 की परीक्षा 2023 मे होगी संयुक्त हायर सेकेड्री स्तरीय भर्ती यानी सीएचएसल 2022 के लिए आवेदन तो इस साल लिए जाएंगे पर भर्ती परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च मे होगी। इसके लिए आवेदन पांच नवंबर से चार दिसंबर के बीच लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस मे एमटीएस (सिविलियन) के लिए आवेदन सात से 31 अक्टूबर के बीच लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा भी अगले साल फरवरी या मार्च मे होगी । सेट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स मे कांस्टेबिल की भर्ती के लिए दस दिसंबर ,एमटिएस (नँनटेक्निकल ) 2022के लिए 25 जनवरी और दिल्ली पुलिस मे कंस्टेबिल (एक्जीक्युटिव) के लिए दो मार्च से आवेदन लिए जाएंगे। इनकी भर्ती परीक्षाएं अप्रैल या मार्च मे कराई जाएंगी।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.