SSC Typing Test SSC Skill Test Analysis CGL, MTS, CHSL, Stenographer

Staff Selection Commission SSC Typing Test किस प्रकार से कराता है, आज के इस लेख मे SSC Typing Test के बारे मे बताएगे की SSC CHSL Typing Test, SSC MTS Typing Test किस प्रकार से उनका Dashboard रहता है, हमे 200+ कमेंट प्राप्त हुए जहॉ पर यह प्रश्न पूछा गया की इसकी टाईपिंग किस प्रकार से होती है, सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या अगर आपने SSC की परीक्षा मे सफल हो गए है, तो कुछ पदो के लिए Typing Test से गुजरना पडता है, इस SSC TYPING TEST टेस्ट मे अगर आप उत्तीर्ण होते है तभी आप पूर्ण रुप से नौकरी मे चुनने योग्य होगे उपलब्ध जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे और जाने की टाईपिंग टेस्ट किस प्रकार से करवाया जाता है।

ssc typing test

SSC Typing Test

कर्मचारी चयन आयोग (भारत सरकार) भारत में प्रमुख भर्ती है जो केंद्र सरकार में नौकरीयां प्रदान करता है । LDC एलडीसी और Tax Assistant कर सहायक के विभिन्न नौकरियों में English And Hindi Typing Test के लिए बुलाया गया। यहां नीचे हम पीछले साल के टाईपिंग टेस्ट से आपको जानकारी देगे जिससे जो कठिनाई मे आप फसे उसका हल आपको मिल जाए 2019-20 भर्ती अभियान के लिए SSC Typing Test टाइपिंग टेस्ट के नियम और पैटर्न नीचे दिए गए हैं।

SSC Tax Assistant Typing Test

Data Entry Speed Test (DEST) कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 Key Depression (इसका मतलब 8 हजार बार बटन को प्रेस करना ) 1 Hours घण्टे मे मॉगा जाता है।

ध्यान दे : इस पद के लिए 1 घण्टे का टेस्ट नही होता है, यह औसतम है टेस्ट का कुल समय 10-15 Minute का होता है।

खेल रत्न पुरस्कार National Sports Awards General Knowledge

SSC CHSL Typing Test

इस पद पर परीक्षा मे सफल होने के बाद टाईपिंग प्रक्रिया को पूरा करना जरुरी होता है, जिसके बाद आप पूर्ण रुप से  2000 Key Depression (इसका मतलब 8 हजार बार बटन को प्रेस करना ) 15 Minutes मे टाईप करना होता है ।

SSC Exam औसतम Typing Test हिन्दी मे 30 WPM और English मे 35 WPM मॉगा जाता है।

किसी भी सरकारी नौकरी का टाईपिंग टेस्ट के लिए एक Computer Center कम्प्यूटर केन्द्र बनाया जाता है जहॉ पर इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है। Candidates को अपनी खुद की Key-Board लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस उद्देश्य के लिए आयोग द्वारा निर्धारित तरीके से कौशल परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।

SSC Typing Test Details

  • नीचे दिए गए फोटो से आपको ज्ञात हो जाएगा की टेस्ट किस प्रकार से होता है
  • सबसे पहले आपको अपना Roll No. डालना पडेगा।ssc typing kaise hoti hai
  • रोल नम्बर अंकित करने के बाद आपको परीक्षा के वक्त जो User ID & Password दिया गया था उसे दर्ज करना पडेगा।
  • फिर OK पर क्लिक करना पडेगा।

  • फिर नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से आप देख सकते है, की आपने जो रोल नम्बर औऱ User ID & Password दर्ज किया है, क्या वह आपका ही इसके लिए Screen के सामने आपकी पूरी Details आ जाएगी जिसमे आपको Confirm करना होगा की क्या यह आप ही है।
  • अगर सबकुछ सही है तो Confirm पर Click करके आगे बढे। 
  • Personal Information मे आपको रोल नम्बर और आपका नाम दर्ज होगा।
  • अगले प्रोसेस मे आप नीचे देख सकते है जहॉ पर आपको उपलब्ध समय दिया जाएगा की आपको इतने समय मे Type करना होगा।
  • नीचे एक Blank Paragraph दिया जाएगा जिसमे आपको Type करना होगा।

SSC Typing Test Tips

  1. सबसे पहले आप यह देख ले की आपको जिस Computer पर Test देना है, क्या वह पूर्ण रुप से सही है, उसकी बटन ठीक ठाक काम कर रही है या नही।
  2. उपलब्ध माहौल आपके लिए सही है या नही।
  3. SSC Typing Test मे आपको एक Paragraph Type करने के लिए एक Page दिया जाएगा जिसमे मैटर लिखा होगा आपको उपलब्ध समय मे वही टाईप करना होगा।
  4. दिए गए सम्पूर्ण Steps को ध्यान पूर्वक सरल रुप से भरे एक गलती होने पर आपकी नौकरी प्रक्रिया मे परेशानी आ सकती है।
  5. उपलब्ध समय को ध्यान पूर्वक समझे।
  6. जैसे ही समय पूरा हो जाएगा जितनी Speed और गलतिया आपने की है, वह Automatic Save हो जाएगी इसमे किसी प्रकार की चिन्ता करने जैसी कोई बात नही है।

तो कैसी लगी आपको हमारी यह “SSC TYPING TEST” जानकारी हमे Comment के माध्यम से जरुर बताए तथा किसी अन्य टाईपिंग वाले विद्यार्थियो को इस जानकारी को उन तक पहुचाए।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.