TATA Free Course : टाटा ने शुरु किया फ्री कोर्स 22 लाख मिलेगी सैलरी आज ही करलो बडी डिमांड है

TATA Cyber Security Free Training & Job Placements : टाटा एक ऐसी कम्पनी है, जिसने आज तक भारत को बहुत कुछ दिया है, ठीक इसी प्रकार टाटा की मदद से लाखो करोडो लोगो के घर चल रहे है, लेकिन आने वाले आधुनिक युग के लिए भी टाटा एक कदम आगे सोच रहा है, क्योकी टाटा द्वारा अभी हाल ही मे एक प्रोग्राम को जारी किया गया है, जिसको आप फ्री मे करके एक साल का अच्छा पैकेज पा सकते है। आइए जानते है, नीचे इस नए कोर्स के बारे मे।

tata free course salary 22 lakhs
tata free course salary 22 lakhs

TATA Cyber Security Course

मुफ्त में साइबर सिक्योरिटी का कोर्स क्या है साइबर सिक्योरिटी कितने दिन का यह कोर्स है, कहां होगा यह सब जानेंगे आज हम आपको बताने वाले हैं, एक नए नवेले कोर्स के बारे में जो है, साइबर सिक्योरिटी अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे जॉब्स भी अलग तरह की आ रही हैं यह कोर्स इंजीनियर ग्रेजुएट्स के लिए ही है साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

जो संख्या 2019 में 1.1 लाख थी वही 2025 में होते-होते 10 लाख होने की संभावना है चलिए कुछ बेसिक सवाल स वालों से शुरू करते हैं पहला सवाल है कि साइबर सिक्योरिटी होता क्या है साइबर सिक्योरिटी में आप साइबर की सिक्योरिटी करते हैं यानी साइबर सिक्योरिटी में आप कंप्यूटर्स, सर्वर्स, मोबाइल, डिवाइस कंट्रोल है आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन ले ली जाती है यह मैलवेयर अटैक बड़े स्तर पर भी होते हैं साइबर सिक्योरिटी को इलेक्ट्रॉनिक इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी भी कहा जाता है।

TATA Cyber Security Full News

अब जानते हैं कि आजकल साइबर अटैक्स का क्या स्टेटस है आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के फाइनेंशियल सेक्टर ने 2023 के पहले 10 महीनों में करीब 13 लाख साइबर अटैक्स फेस किए यानी कि हमारे देश के फाइनेंशियल सेक्टर में हर रोज 4000-400 साइबर अटैक्स हुए अक्टूबर 2023 में एक अमेरिकन साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने बताया कि 815 मिलियन इंडियन सिटीजंस के आधार नंबर और पासपोर्ट डिटेल साइबर अटैक की शिकार हुई थी इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 से 2023 के बीच इंडिया में साइबर अटैक्स की संख्या 278 पर से बढ़ गई है एक रिपोर्ट के मुताबिक साइबर अटैक्स की अगर बात करें तो भारत दुनिया भर में मोस्ट टारगेटेड देश है।

Top Cyber Security Course Salary

अगर साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की सैलरी की बात करें तो यह अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग होती है कोर्सरा के मुताबिक जब आप नए-नए इस फील्ड में जाएंगे और साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट बनेंगे तब जाते ही आपकी एवरेज सैलरी 5 से 6 लाख तक की होगी जब आपको थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाएगा और आप किसी अच्छी पोजीशन में लग जाएंगे जैसे साइबर सिक्योरिटी मैनेजर तब आपकी एवरेज सैलरी 22 लाख पर ईयर तक हो सकती है तो अब आप ये समझ ही गए होंगे कि भारत में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की कितनी जरूरत है।

आज के जमाने के कोर्स करवा के टाटा स्ट्राइव ने यह कोर्स करवाने के लिए अलग-अलग स्टेट्स में डेवलपमेंट सेंटर्स और एक्सटेंशन सेंटर्स बनवाए हैं साइबर सिक्योरिटी का कोर्स डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और टाटा स्ट्राइव दोनों मिलके आपको ये करवाएंगे।

TATA Cyber Security Course Online Apply

  • आप कैसे इसमें अप्लाई कर सकते हैं
  • आप टाटा स्ट्राइप की साइट पर जाइए और व्हाट वी डू पर क्लिक कीजिए
  • वहां जाके नीचे स्क्रॉल करते जाइए वहां आपको टाइप्स ऑफ कोर्सेस ऑप्शन दिखेगा
  • उस पर डिजिटल कोर्सेस पर क्लिक कीजिए
  • क्लिक करते ही आपको इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया दिख जाएगा
  • इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के लोग यह कोर्स करने के लिए एलिजिबल हैं

यह कोर्स करके आप किसी भी आईटी फर्म में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट की तरह काम कर सकते हैं इस कोर्स में आपको डोमेन स्किल्स और एंप्लॉय बिलिटी स्किल्स दोनों सिखाई जाती हैं इस कोर्स को कुछ चुनिंदा सेंटर्स में करवाया जाता है यह कोर्स टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर मुंबई टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर हैदराबाद और गुजरात में दो एक्सटेंशन सेंटर्स आनंत और नवसारी में करवाया जाता है।

  • 15 हफ्तों का यह कोर्स होने वाला है
  • इधर आपको सिर्फ थोरेट्स एक्सपीरियंस भी दिया जाता है
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here