TATA Monthly Income Scheme : ₹25 हजार नगद हर महीने सीधे आपके बैंक अकाउंट में हम ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं क्या है इस स्कीम मे निवेश कैसे करना है कितना इंटरेस्ट मिलेगा सब जानेंगे TATA ग्रुप की एक ऐसी स्कीम की बात करेंगे जो कि हमारे लिए एक रेगुलर मंथली इनकम का सोर्स बन सकती है जी हां मैं बात कर रही हूं TATA Scheme इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान ये एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें कि हमें मंथली इनकम रेगुलर बेसिस पर मिल सकती है।
TATA Monthly Income Scheme
म्यूचुअल फंड का तो हम सभी जानते ही हैं कि हमें यहां पे कितने अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं क्योंकि यहां हमारा पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है और इतना ही नहीं हमारे फंड्स को फंड मैनेजर जो कि इसमें एक्सपर्ट होते हैं वो मैनेज करते हैं तो जानते हैं इस स्कीम के बारे में कि हमें उसमें क्या इंटरेस्ट मिलता है और यह पैसे हमें मिलेंगे किस तरीके से और हमें इसके लिए कितने पैसे जमा करने होंगे अगर हम इसके वन ईयर के रिटर्न की बात करें तो इसमें अराउंड 22% इंटरेस्ट मिलता है 3 साल की बात करें तो अराउंड 16% का इंटरेस्ट मिलता है जो कि किसी भी बैंक एफडी या फिर आरडी से बहुत ज्यादा है।
TATA Monthly Income Scheme Full Details
इसमें तीन तरीके से निवेश कर सकते हैं एक है SIP यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान दूसरा है Lumpsum और तीसरा है एसडब्ल्यूपी यानी कि सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान तो एसआईपी और Lumpsum के बारे में तो हम सब ज्यादातर सुनते ही रहते हैं लेकिन एसडब्ल्यूपी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो एसडब्ल्यूपी बेसिकली एनुअली डिपॉजिट प्लान की तरह काम करता है।
इसमें हम जो भी अमाउंट मंथली चाहते हैं व हम फिक्स करके उसमें पैसे जमा कर सकते हैं फिर हमारा तय किया गया पैसा हमें मंथली अकाउंट में मिलता रहता है इसके लिए हम ड्यूरेशन भी अपने अकॉर्डिंग तय कर सकते हैं अगर हम टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान की बात करें तो इसका करंट एनएवी यानी कि नेट एसेट वैल्यू 27 टू 28 के बीच में है एनएवी इस ग्रोथ प्लान की यूनिट्स की वैल्यू होती है जिसके अकॉर्डिंग हमें उसकी यूनिट्स अलॉट किए जाते हैं इसका फंड साइज भी अराउंड 1300 करोड़ है और इसमें हम मिनिमम एसआईपी 500 की कर सकते हैं।