School Teacher कैसे बने : हमे बहुत से कमेंट प्राप्त हुए की Sir, Teacher Kaise Bane, इसकी तैयारी कैसे करे क्या क्या होना जरुरी है, टीचर बनने मे तो हम उन Candidates के लिए आज यह लेख लेकर आए है, की स्कूल टीचर (School Teacher) कैसे बने (How to Become a Teacher information in Hindi) अध्यापक कैसे बने सरकारी तथा गैर सरकारी अध्यापक बनने तथा अध्यापक बनने मे किन किन सीढीयो को पार करना होता है, किन किन परीक्षाओ को पास करने के बाद Sarkari Teacher कैसे बने।
टीचर कैसे बने
12th Pass Ke Baad Teacher Kaise Bane आप टीचिंग लाइन में अपना Career बना सकते हैं, कुछ Teachers ऐसे होते हैं जो दसवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाते हैं . वहीं कुछ टीचर ऐसे भी होते हैं जो 12th कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाते हैं विद्यार्थीयो शिक्षा के पेशा हमेशाा से ही सम्मान से भरा रहा है, अगर आप सरकारी टीचर कैसे बने इस बारे मे जानना चाहते है, तो ये लेख आपपके लिए बहुत जरुरी होगा क्योकी यहॉ पर हम उन सभी टापिक के बारे मे बताएगे की किसी प्रकार से आप सरकारी टीचर बन सकते है, अर्थात सरकारी अध्यापक बन सकते है, नीचे हमने आयोजित होने वाली बहुत सी सरकारी अध्यापक कोर्स के बारे मे बताया है, जिसकी मदद से आप इन कोर्स की मदद से बडी आसानी से इसे समझ पाएगे।
School Teacher बनने के लिए क्या करें
अगर आप Teaching में Career की बात करे तो सबसे पहले हमे ये देखना होगा की किस किस स्टेज पर Teaching Jobs है या टीचर मे कौन कौन सी पोस्ट आती है।
- प्राथमिक स्तर का शिक्षण (Primary School Me Teacher)
- उच्च प्राथमिक स्तर या शिक्षक (Junior High School Me Teacher)
- उच्च माध्यमिक या माध्यमिक स्कूल मे टीचर
- Degree Collage Me Teacher (Lecturer)
- University Me Teacher (Professor)
सरकारी टीचर कैसे बने
सरकारी अध्यापक कैसे बने इस बारे मे लाखो नए विद्यार्थीयो को इसकी जानकारी कम होती है, क्योकी अगर आप 10वीं या 12 पास कर लेने से पहले आपको इसके बारे मे अच्छे ढंग से जानकारी पता होनी बहुत जरुरी है, क्योकी दिए गए कोर्स और अन्य प्रक्रियाओ को आपको 12वीं पास होने के बाद से ही उस कोर्स को करना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, नीचे दिए गए कुछ मुख्य बिन्दुओ और टापिक को ध्यान से पढे की कौन कौन से कोर्स हो जिसकी मदद से आप Sarkari Teacher बन सकते है।
UCG NET स्कूल टीचर कैसे बने
भारत के किसी भी कालेज से Lecturer की नौकरी को UGC NET Exam पास करना होगा।
- ये परीक्षा वर्ष मे 2 बार जुन और दिसम्बर मे आयोजित की जाती है।
- UGC NET की परीक्षा मे कुल 3 पेपर आयोजित किए जाते है।
- 2 भाषाओ मे परीक्षा दे सकते है, हिन्दी तथा अंग्रेजी
- पहले प्रश्न पत्र मे सामान्य ज्ञान, Teaching Aptitude, Reasoning.
- दुसरे और तीसरे प्रश्न पत्र मे चुने गए विषय से प्रश्न पूछे जाते है।
TET पास टीचर कैसे बने
इस पेज मे हमने आपको बताया की TET जिसका पूरा नाम Teacher Eligibility Test है, इसकी तैयारी कैसे करें इस भर्ती परीक्षा के लिए क्या जरुरी इस कोर्स करने के बाद कहा और कैसे मिलेगी सरकारी अध्यापक की नौकरी तथा अन्य प्रक्रिया जिससे अध्यापक बनने की पूरी जानकारी हिंदी में आपको नीचे एक एक करके बताइ गई है, सभी बिन्दुओ को ध्यान पूर्वक पढे।
कई राज्यो मे TET की परीक्षा B.Ed & D.Ed कोर्स करने वाले विद्यार्थियो के लिए होते है, तो कभी अलग राज्यो मे जरुरी है, की BEd के बाद अध्यापक बनने के लिए TET Exam को पास करना जरुरी है। इस परीक्षा मे वो विद्यार्थी भी परीक्षा मे सकते है जिनका BEd का रिजल्ट नही आया है, इस परीक्षा को पास करने क बाज भारत सरकार की तरफ से एक Certificate दिया जाता है, जिसे सम्पूर्ण जीवन के लिए मान्य किया जाने लगा है।
जरुर पढे: UPTET Vacancy
- UP Teachers Bharti : यूपी में 35000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती रुकी जाने कब होगी भर्तीया
- UP SUPER TET 2022 : यूपी में कब तक हो सकता है शिक्षक भर्ती देखे पूरी जानकारी
CTET टीचर कैसे बने
CTET Pass अध्यापक कैसे बने इस बारे मे भी हमने कभी कभी कुछ कमेंट मिल जाते है, तो आप इस कोर्स के बारे मे ज्यादा जानकारी जानना चाहेत है, तो आपको इस लेख को ध्यान देना होगा। CTET की तैयारी कैसे करें
TGT PGT टीचर कैसे बने
आयोजित होने वाली कई राज्यो मे इस TGT & PGT Pass Teacher कैसे बने इस कोर्स की सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली जैसे राज्यो मे सबसे लोकप्रिय हो गया है, क्योक इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थीयो को BEd पास होना चाहिए, इसके अलावा PGT Exam के लिए Post Graduation या BEd कि डिग्री होनी आवश्यक है, TGT Pass अध्यापक कक्षा 6-10 तक के बच्चो को पढा सकते है।
B.Ed टीचर कैसे बने
B.Ed कोर्स एक अध्यापक से सम्बन्धित एक बहुत ही बेहतर कोर्स मे से एक है, अभी हाल ही मे इस कोर्स को 2 साल के लिए लागु किया गया है, पर आयोजित होने वाली नई शिक्षा निति मे इसमे कुछ बदवाल हो सकते है, ऐसे मे इसे लिए आप इस कोर्स को सरकारी और गैर सरकारी संस्थान से इस कोर्स को बडी आसानी से कर सकते है, आप चाहे तो इसके लिए जानकारी होने वाली Online Form की मदद से Entrance Exams पास करके भी कर सकते है, B.Ed Ke Baad Candidates Primary, Upper Primary, And High School के विद्यार्थीयो को पढा सकते है। जरुर पढे : BEd Course Kaise Kare सम्पूर्ण जानकारी इस लेख मे उपलब्ध है।
Private School टीचर कैसे बने
Upar Batae Gaye B.Ed Se Yah Related Hai Ki Agar Apne Ye Course Kar Liya Hai To Bahut Se Private Collages And Schools Me Aap Teacher Ban Sakte Hai Aur Studets Ko Padha Sakte Hai.
N.T.T Course से टीचर कैसे बने
NTT Course महानगरो Me Jyada Famous hai, Yah Course Bhi 2 Year Ka Hota hai. par is Course Me Entrance 12th Marks Ke Basis Par Aur Kai Stage Par Entrance Examination De kar Kiya Jata Hai.
Que – NTT Me kaise Question Ate hai?
Ans – Entrance Exams Me Current Affairs, General Studies, Hindi, Reasoning, Teaching Aptitude And English Se Related Question Puche Jate Hai. Is Diploma Course Ke Baad Candidates primary Teacher Banne Ke Able Ho Jaya Hai.
- जरुर पढे : PCS Exam की तैयारी कैसे
DELED/BTC के बाद टीचर कैसे करें
BTC Ka Course kewal Uttar Pradesh Ke liye hi Hota Hai, Isme Kewal State Se Related Girls/Boys hi Bhaag le Sakte Hai. Ya Bhi 2 Year ka Course Hota hAi. Is Course ko Karne Me Apko First Entrance Exams Pass Karna Important Hai. Yah Exams District Stage Par Counsil Karai Jati Hai, BTC Ke Entrance Exam Den Ke Liye Candidates Graduate Hona Jaruri Hai, Sath Hi Iske Liye Age 18-30 Year निर्धारित Ki Gayi Hai. BTC Course Ke baad Candidates Primary Aur Upper Primary Level ke Teacher Banne ke Liye योग्य है।
Junior Teacher Training की मदद से सरकारी अध्यापक बने
Junior Teacher Training Course की कम से कम Qualification 12th पास है, इस कोर्स मे ट्रेनिंग Entrance Exam की मेरिट के आधार पर होता है, इस कोर्स को करने के बाद Primary Teacher बनने योग्य है, आपको बता दे की इस कोर्स की उतनी ज्यादा पापुलर्टी नही है, पर फिर भी आप अपने नजदीकी किसी कालेज या इन्स्टिय्टूट से कर सकते है। तो इस जुनियर अध्यापक कोर्स को जरुर करले।
D.Ed Diploma In Education
Available Soon………….
अगर आपको शिक्षक Teachers से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो हमे नीचे Comment मे अपना प्रश्न पूछे सकते है, हमे आपके प्रश्नो के उत्तर देने मे कुछ ही समय लगेगा पर आपकी मन मे उठ रहे प्रश्नो का उत्तर आसानी से प्राप्त हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिए http://www.upsessb.org/ की मदद जरुर लें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |