TGT PGT Exam Details की पूरी जानकारी था 2011 Result की जानकारी
Hello Students, आप अगर सरकारी अध्यापक बनना चाहते है और TGT PGT EXAM की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए आज बेहतरीन जानकारी हम लेकर आए है, इस Post मे हम आपको बताएगे की की इसकी परीक्षा कब होनी है, और क्या कारण थे परीक्षा मे देरी के तथा Result कब से निकलेगे पूराने Candidates के नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढे।
TGT PGT Exam Date
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन Board मे Long Time से भ्रर्तियो पर लगा विराम मंगलवार को खत्म हो गया. सूबे मे प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक 2016 की Written Examination October माह मे आयोजित करने की चयन Board ने घोषणा कर दी है, चयन बोर्ड अध्यक्ष के एलान के बाद कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन पर बैठे Candidates ने अनशन समाप्त कर दिया. इसके बाद शाम तक Board की सचिव ने परीक्षा की Date घोषित कर दी।
- July Pratiyogita Darpan हिन्दी तथा अंग्रेजी मे डाउनलोड करें
- Lucent Samanya Gyan Book PDF मे Download करें
TGT PGT पर क्यो थी रोक
प्रदेश के एडेड माध्यमिक School मे Principal प्रवक्ता व स्नातक शिक्षको का चयन उप्र चयन Board करता है, प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद से Board सभी प्रकार की चयन प्रक्रिया पर अघोषित रुप से रोक लगी थी पिछले महीन Highcourt मे याचिका दाखिल होने के बाद लंबित विषयो के परीणाम जारी हुए थे. उसके बाद से 2016 की Written Exam को कराने लेकर आस लगाए जा रहे थे. इसी बीच Candidates ने विक्की खान की अगुवाई मे चयन Board कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन शुरु कर दिया था. आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को चयन Board अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने Candidates को बुलाकर वार्ता की और 2016 की Written Exam October माह मे कराने का वादा किया.
- Kiran Prakashan SSC Math Book PDF मे Download करें
- UPSC All Exam Calendar 2018 परीक्षा तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा समय आदि
TGT PGT 2011 Result
चयन Board अध्यक्ष ने Candidates को बताया कि 2011 की Written Exam की Answer Sheet पर आपत्तिया ली जा चुकी है. विषय विशेषज्ञो की जांच हो चुकी है, 15 July के बाद से प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक के Result आने शुरु हो जाएगे. उसी के साथ Interview की तारीखे भी घोषित होगी।
- The Institute द्वारा जारी सभी Notes PDF मे Download करें
- खेल तथा खिलाडियो से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 2017 की परीक्षाओ के लिए GK
TGT PGT Exam Date
8,15,22,29 यानी October माह के चारो Sunday को परीक्षा आयोजित की जाएगी चयन Board ने पिछले वर्ष 2016 के लिए Online आवेदन मांगा था. 12 लाख से अधिक ने वादेन किया था।
- IAS की तैयारी करने के लिए Study Time कैसे बनाए तथा Toppers के Time Table क्या है
- Chornicle द्वारा संचालित आधुनिक भारत (Modern India) Book PDF मे Download करें
Note: अगर आप बेहतर तैयारी करना चाहते है, और 100% Selection प्राप्त करना चाहते है, तो हमारे Facebook Page को Like करे तथा हमारे FB Group को Join भी करे जिससे आपके तैयारी मे चार चॉद लग जाएगे हमारे इस Group Comunity को Join करे देखे आपको इसका Result कैसे प्राप्त होगा तथा अगर आपके पास Android Mobile है तो हमारे Apps को Download भी करें।