Time and Distance Questions in Hindi With Solve Questions And Tricks
Time Speed and Distance Questions : को हल करने के साथ साथ Time Questions in Hindi, Speed Questions In Hindi और Distance Questions in Hindi मे बताएगे जिसमे समय एवं दूरी से सम्बन्धित अध्याय में व्यक्ति एवं विभिन्न वाहनों की गति, समय, एवं दूरी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जातें है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए आवश्यक है। की चाल, समय, दूरी एवं इनके परस्पर संबंधों से परिचित हों Time Speed Distance Solve Question in Hindi मे उपलब्ध है।
Time Speed and Distance Questions समय चाल तथा दूरी
इकाई समय में किसी चालक द्वारा चली गयी दूरी ‘चाल’ ‘Speed’ कहलाती है। इकाई समय का अर्थ है- प्रति मिनट या प्रति सेंकेंड या प्रति घंटा या प्रतिदिन। अर्थात
Question : यदि कोई चालक 10 मिनट में 100 मी. दूरी चले तो उसके द्वारा प्रति मिनट या एक मिनट में चली गई दूरी 100/10=10 मी. होगी।
Solve : अतः चालक की चाल 10 मीटर/ मिनट हुई।
Question : इसी प्रकार कोई चिड़िया यदि 5 सेकेंड़ में 20 मी. उड़ सकती है।
Solve : तो उसके द्वारा एक सेकेंड़ में उड़ी गई दूरी = 20/5=4 मी. होगी।
अतः चिड़िया की चाल 4 मी./ सेकेंड़ हुई।
समय, चाल और दूरी (Time, Speed & Distance Trick ) Video
Source : Tricky Maths Ak choudhary
इस प्रकार प्रति सेकेंड़ या प्रति मिनट या प्रति घंटा या प्रतिदिन चली गई दूरी ‘चाल’ कहलायेगी। चाल का मात्रक मी./ सेकेंड़, मीटर/ मिनट, या किमी./ मिनट या किमी./ सेकेंड़ होता है। ‘Speed’ ज्ञात करने का सूत्र है-

चाल का मापन सामान्यतः प्रति घंटा या प्रति सेकेंड़ के आधार पर किया जाता है।, जैस- यदि कोई व्यक्ति 3 घंटे में 18 किमी की दूरी तय करता है। तो व्यक्ति की प्रति घंटा चाल होगी

Time And Distance Transformation चाल के मात्रक में परिवर्तन
चाल के बड़े मात्रक को छोटे मात्रक ( इकाई को ही ‘ मात्रक’ कहतें है।) में बदलने के लिए तय पैमाने का गुणा करतें है। छोटे मात्रक को बड़े मात्रक में बदलने के लिए तय पैमाने स भाग किया जाता है, जैसे- किमा./ घंटा को मी./ सेकंड ( छोटे मात्रक) में निम्न प्रकार बदलतें हैं-



चाल के मात्रक में परिवर्तन को समझने के लिए उदाहरणार्थ एक प्रश्न देखें-
प्रश्न– यदि एक रेल गाडी 2 घंटे में 36 किमी. चलती है। तो वह एक सेकेंड में कितने मीटर चलेगी? या रेलगाडी की चाल मी. प्रति सेकेड़ में क्या होगी?

Number System Questions Download
Time And Distance Questions समय एवं दूरी
चाल एवं समय में विलोमानुपातिक संबंध है। यदि चाल में दोगुना वृद्धि की जाए तो लगने वाला समय आधा हो जायेगा। उदाहरण के लिए- एक व्यक्ति की सामान्य चाल 3 किमी प्रति घंटा है। और इस गति से वह अपने घर से कार्यालय की दूरी 3 घंटे में तय करता है और यदि वह अपनी गति को बढा कर
दूरी एवं समय में अनुलोमानुपात है। तय की गयी जाने वाली दूरी में जितनी वृद्धि होगी, उसी अनुपात में लगने वाला समय में भी वृद्धि होगी।
समय एवं दूरी से सम्बन्धित प्रमुख सूत्र इस प्रकार हैं-
इन प्रमुख सूत्रों के अतिरिक्त औसत गति ज्ञात करने का सूत्र की आत्मसात करलें क्यों की पूरे अध्याय के दौरान इस सूत्र का व्यापक उपयोग है।
Average Speed Formula औसत गति का सूत्र
यदि एक निश्चित दूरी x किमी. प्रति घंटा की गति से तथा उतनी ही दूरी y किमी. प्रति घंटा की गति से तय की जाती है, तो सम्पूर्ण यात्रा की गति होगी
👉उपर्युक्त सूत्र को पूर्णांक विधि से इस प्रकार समझें
👉इस तरह समझें
👉इसी सूत्र पर आधारित एक उदाहरणार्थ प्रश्न देखें
👉यदि असमान दूरी असमान चाल से तय की जाए तो औसत चाल क्या होगी?

Coding Decoding Questions Trick
👉एक उदाहरणार्थ प्रश्न देखें
तो कैसी लगी आपको हमारी यह Time And Distance Questions in Hindi इसके बारे मे हमे जरुर बताए तथा किसी प्रकार की अन्य नोट्स या जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे। तथा नीचे दिए गए Facebook, Whatsapp Button के माध्यम से इसे किसी अन्य को भी Share कर सकते है।