Today Breaking News : देशभर मे नये नियम आज 01 अक्टूबर 2022 से लागू मुख्य समाचार बड़ी खबरें
Today Breaking News : आज जैसा की आप सभी जानते होगे अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मे सरकार द्वारा बहुत से नियमो और बडे बदलाव किए गए है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए क्योकी ये बदलाव होने अत्यन्त जरुरी थे ऐसे मे सरकार द्वारा इन बदलाव और नए नियमो को सभी जगह जारी कर दिया गया है, अगर आप भी देश की सभी जरुरी जानकारी को पढना चाहते है, तो दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढे। और दी गई जानकारी को विस्तार से पढे और अमल करें।
Today Breaking News
आनलाइन भुगतान समेत पांच नियम एक अक्टूबर से बदल रहे है। अटल पेंशन के नियम मे बदलाव के साथ क्रेडिट, डेबिट कार्ड ग्राहको के लिए कार्ड आन फाइल टोकनाइजेशन प्रणाली लागू होने वाली है। इन बदलावो का असर आम लोगो पर पडेगा। कुछ जरुरी नियम जो अभी हाल ही मे जारी किए गए है।
- Petrol Diesel New Price Today : पेट्रोल डीजल के नए भाव आज से जारी अक्टूबर से सभी राज्यो मे इस रेट मे मिलेगा तेल
- LPG GAS Cylinder New Rate : देशभर मे आज से गैस सिलेण्डर के नए रेट जारी जाने अब कितने मे मिलेगी गैस
- Electricity Bijli Bill News : बिजली बिल जमा करने वाले ध्यान दें अक्टूबर से नया नियम ध्यान दे नही कट सकता है, आपका कनेक्शन
कार्ड के बजाय टोकन से खरीदारी
आरबीआई एक अक्टूबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहको के लिए कार्ड आन फाल टोकनाइजेशन नियम लागू कर रहा है। इसके लागू होने के बाद आपको कार्ड से भुगतान करते वक्त मर्चेंट वेबसाईट पर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर आदि जैसे विवरण बार बार नही भरने होगे। इसकी जगह आप केवल टोकन नंबर डालकर आसानी से भुगतान कर सकेगे। इससे आपके कार्ड का डाटा लीक नही होगा औऱ आनलाइन धोखाधडी के मामलो मे भी कमी आएगी।
टैक्स देने वालो को अटल पेंशन नही
एक अक्टूबर से अटल पेशन योजना का लाभ आयकर रिटर्न भरने वाले लोगो को नही मिलेगा। सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना मे कहा गया था कि जिन लोगो की सलाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है, वे इस योजना मे निवेशन नही कर सकेगे। सरकारी इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये पेंशन मिलती है।
मौजूदा नियम के अनुसार, 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक सरकार की इसे पेंशन योजना से जुड सकता है।
म्यूचुअल फंड मे नामिनेशन जरुरी
म्यूचुअल फंड मे निवेश करने वालो के लिए अक्टूबर से नामिनेशन डिटेल देना जरुरी होगा। ऐसा नही करने वाले निवेशको को एक घोषणा पत्र भरना होगा। और इसमे नामिनेशन की सुविधा नही लेने की घोषणा करनी होगी।
- राष्ट्रीय पेंशन योजना ई नामिनेशन जरुरी
- डीमैट खाता – टू फैक्टर आथेंटिकेशन होगा लागू