Today Breaking News : आज 20 नवंबर 2022 के मुख्य समाचार 5 बड़ी खबरें, WhatsApp, राशन कार्ड, 5G आदि

Today Breaking News : आज 20 नवंबर 2022 है, ऐसे मे देश विदेश के मुख्य समाचार के बारे मे लोगो को बहुत ही कम जानकारी होगी ऐसे मे बडी संख्या मे देश मे क्या बदलाव हुए है, और कौन से नए नियम आज से लागू होगे तथा भारत मे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय इस वक्त क्या है, ऐसी तमाम 10 बडी खबरो से रुबरु करवाए तथा विदेश मे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय इस वक्त क्या है, इन सभी खबरो की विस्तृत समाचार नीचे लेख मे उपलब्ध है।

today breaking new
today breaking new

Today Breaking News

WhatsApp Poll Feature : अभी हाल ही मे व्हाट्सएप कम्पनी द्वारा नए अपडेट को जारी कर दिया गया है, ऐसे मे बढती लोकप्रियता के कारण अब इसमे Telegram जैसे बहुत सी चीजे WhatsApp मे भी जोडे जा रहे है, जिसके अन्तर्गत करोडो यूजर्स इसका फायदा भी काफी ज्यादा उठा रहे है, ऐसे मे अगर अब तक आपने अपडेट नही किया है, तो तुरन्त अपडेट करें।

10th Class News : पिछले काफी लंबे समय से 10वीं के बाद ITI करने वाले स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे कि उन्हें ग्रेजुएशन में डायरेक्ट एडमिशन दिया जाए. ऐसे में अब उनकी मांग सुन ली गई है और उन्हें ग्रेजुएशन कोर्सेज में सीधे एडमिशन दिया जाएगा. इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

SIM Card New Rules : नए नियम के तहत DoT ने टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vi, BSNL और MTNL को नया सिम एक्टिवेट होने के 24 घंटे के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग एसएमएस सुविधा बंद करने का निर्देश दिया है। DoT ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को 15 दिनों के अंदर नया नियम लागू करने का आदेश दिया है।

Ration Card New Update : ग्राहकों की तरफ से कई बार राशन के तोल में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थी जिसके कारण सरकार ने अब राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल अनिवार्य कर दिया है. अब कोई भी राशन डीलर बिना इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट सरकारी राशन की दुकान पर बिक्री नही कर सकेगा।

5G Internet Start : भारत के इन राज्यो मे मिल रहा है, 5जी नेटवर्क जाने अपना राज्य।

भारत के इन शहरों में है Jio 5G
  • हैदराबाद
  • बेंगलुरु
  • मुंबई
  • चेन्नई
  • वाराणसी
  • कोलकाता
  • दिल्ली
  • गुरुग्राम
  • नोएडा
  • गाज़ियाबाद
  • फरीदाबाद
  • अन्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र
भारत के इन शहरों में है Airtel 5G
  • पुणे
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • चेन्नई
  • हैदराबाद
  • बेंगलुरु
  • पानीपत
  • गुरुग्राम
  • सिलीगुड़ी
  • बेंगलुरु
  • नागपुर
Follow करें  Click Here