Top 5 NEET Coaching in India | Best NEET Coaching in Delhi

Top 5 NEET Coaching in India, Under Top 5 NEET Coaching in India, Best NEET Coaching in India. Hello friends, हम आपको आज India की Top 5 NEET Coaching के बारे में बतायेंगे। यदि आप NEET की तैयारी कर रहें है। और आपको इसकी तैयारी करने के लिए India में जो Top Coaching है उनमें आप अपना Admission लेना चाहतें  हैं तो आज हम आपको इन्हीं कोचिंग संस्थान के बारे में बतायेंगे। तो पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पढें।

NEET Coaching in Delhi

india top 5 neet coaching

बेहतरीन कोचिंग संस्थानो मे सबसे पहले Students ये ध्यान देता है, की उस Coaching मे Fees कितनी लगती है, और उपलब्ध कोचिंग मे पढाने वाले Teachers कि योग्यता, हुनर, Experience कितना है, तथा उसी कोचिगं संस्थान से कितने बच्चें Select होतें है तथा Rank कितनी प्राप्त हुई है, ऐसे मे सभी कुछ जानकारी विद्यार्थी को चाहिए होती है, तो उनही सबके अनुसार नीचे हमने एक एक करके कुछ NEET Coaching in India मे है, अभी उसी के बारे मे पूर्ण रुप से विस्तृत डिटेल्स हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है।

Best NEET Coaching in India

यहॉ पर हम उन सभी कोचिंग संस्थानो से सम्बन्धित Fees, Admission, Teacher, Address, Contact Details, Ranking, Selection, Performance, Class Room, Online Reputation, Best Classes आदि के बारे मे विस्तृत रुप से सही आकलन करके Step by Step Best NEET Coaching Institute in India से सम्बन्धित है, तो नीचे की NEET Coaching List को देखें।

Allen  NEET Coaching

Allen NEET Coaching की शुरूआत श्री राजेश माहेश्वरी ने 18 अप्रैल, 1988 को शुरू की थी।

यह Coaching संस्थान NEET UG के साथ-साथ IIT JEE के लिए भी Coaching प्रदान करती है।

हम आपको बतादें कि ये Coaching Medical Students के लिए काफी लोकप्रिय मानी जाती है। इसकी कई Branch है जैसे- Kota के साथ-साथ Chandigarh, Jaipur, Indaur, Surat, Ranchi, Ahemdabad और कुछ अन्य स्थानों पर भी ये Coaching आपको मिल जायेंगें।

आप की जानकारी के लिए हम यह बता दें कि साल 2019 में NEET में पहली रैंक प्राप्त करने वाले Nalin Khandelwal ने इसी Coaching से पढाई किया था।

Aakash NEET Coaching

Aakash Institute भी छात्रों के बीच Coaching Class के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय संस्थानों में से एक है।

आकाश इंस्टीट्यूट की सन 1988 में स्थापना होने के बाद एक अच्छी कोचिंग और मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक टॉप संस्थान बनकर उभरा है।

इसकी आधाकारिक वेबसाइट के अनुसार, साल 2019 में इससे कोचिंग करने वाले छात्रों में से NEET में 80081 छात्रों में, AIIMS में 688 छात्रों का और JIPMER में 688 छात्रों का चयन हुआ है।

Narayana Academy NEET Coaching

Narayana Academy भारत भर में 41 केंद्रों पर JEE Mains, NEET, AIIMS, JEE Advance और JIPMER के लिए Coaching प्रदान करती है।

इसके केंद्र Vishakhapattnam, Delhi, Hyderabad और Patna तथा भारत के 10 अन्य शहरों में स्थित हैं।

Narayan Academy NEET Coaching पिछले कई वर्षों से छात्रों को Coaching प्रदान कर रहा है।

Resonance NEET Coaching

यह 11 अप्रैल, 2001 को Resonance अच्छा रिजल्ट देकर लाखों छात्रों के लिए उपयोगी साबित हुई है।

इसमें 28% शिक्षक टॉप मेडिकल कॉलेजों के IITian/NIITians या डॉक्टर हैं।

ये भारत भर के 70 केंद्रों पर JEE एडवांस, JEE मेन, AIIMS, NIIT और BITSAT के लिए कोचिंग प्रदान करता है।

इसके Mumbai, Indaur, Jaipur, Lucknow और Nagpur तथा भारत के 23 अन्य शहरों में स्थित हैं।

Career Point NEET Coaching

Career Point भारत भर के 43 केंद्रों पर JEE Advance, JEE Mains, NEET, AIIMS और Bit-sat के लिए Coaching प्रदान करता है।

इसके Lucknow, Kota, Jaypur, Shahjahanpur और Patiyala तथा भारत के 33 अन्य शहरों में स्थित हैं।

1993 से Career Point विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है।

इससे Coaching करना छात्रों के लिए उपयोगी साबित होता है।

तो कैसी लगी आपको हमारी यह “Best NEET Coaching in India” इस बारे मे अगर किसी प्रकार से कोई प्रश्न हो तो हमने नीचे कमेेंट के माध्यम से जरुर बताए और हम समय पर इसकी Ranking & Details Update करते रहेगे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.