Traffic New Rule : ट्रैफिक के सभी नियम बदले गाडी चलाने वाले तुरन्त ध्यान दें वर्ना 15 हजार तक जुर्माना
Traffic New Rule : सरकार द्वारा ट्रैफिक चालान के काटने के नए नियमो को जारी कर दिया गया है, ऐसे मे ज्यादातर दो पहिया और चार पहिया वाहनो के लिए कुछ नए नियमो को जारी किया गया है, जिसके अन्तर्गत जारी किए गए नियमो को ध्यान न देने पर भारी जुर्माना देना पड सकता है, RTO के द्वारा नए नियमो को नीचे निम्न बिन्दुओ मे उल्लेख किया गया है। समुचित जानकारी को विस्तार से पढे।

Traffic New Rule
आरटीओ द्वारा 1 फरवरी 2023 से तेजी से नए बदलाव को जारी कर दिया गया है, ऐसे मे 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को जब्त करना शुरु किया जाएगा और इस नियम को असर ठीक ठाक देखने को मिल रहा है, साथ ही साथ कुछ अन्य नियमो को भी कडे तौर पर लागू कर 10 से 15 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है, और वाहनो को जब्त भी किया जा सकता है।
Traffic New Rules List
- ट्रैफिक के नए नियमो मे अगर गाडी को माडिफाइड कराते है, तो आपको 10 से 15 हजार तक का जुर्माना देना पड सकता है।
- एम्बुलेंस, फायर ट्रक, पुलिस वाहन के सामने वाहन पार्क न करने ऐसा करने पर 2 हजार से अधिक का जुर्माना।
- मदिरा करके वाहन चलाते हुए पकडे जाने पर वाहन सीज के साथ जेल और जुर्माने की सजा।
- बिना बीमा के ड्राइविंग पर 2 हजार रुपये का जुर्माना
- खतरनाक ड्राइविग पर 1 से 5 हजार जुर्माने के साथ लाइसेंस जब्त