Train Questions : रेलगाडी सम्बन्धित प्रश्न प्रतियोगी परिक्षाओं में रेलगाड़ी से सम्बन्धित अनेक प्रकार के प्रकार के प्रश्न पूँछे जाते है। इसमें रेलगाड़ी द्वारा खंभे या पुल को पार करने में लगा समय अथवा उसकी गति या लम्बाई शामिल है। रेलगाडी से सम्बन्धित प्रश्नो को निम्नलिखित भागों में विभाजित करके समझा जा सकता है।
Train Related Questions रेलगाडी सम्बन्धित प्रश्न
ऐसी स्थिर वस्तुएं जिनमें अपनी लंबाई नहीं होती है। जैसे- तार का खंभा, मील का पत्थर या खडें हुए मनुष्य को पार करने में रेलगाडी को अपनी लंबाई के बराबर दूरी तय करनी होती है। निम्नलिखित चित्र द्वारा इसे समझा जा सकता है।
उपर्युक्त चित्र में ख क रेलगाडी को दर्शाता है। तथा त तार के खम्भे को। क रेलगाडी का अग्रभाग है। चित्र (2) से स्पष्ट है कि तार के खंम्भे को पार करने मे के लिए रेलगाडी को अपनी लंबाई के बराबर दूरी तय करनी पड़ी है।
यदि रेलगाड़ी की लम्बाई 200 मीटर है। तो तार के खंम्भे को पार करने में उसे कुल 200 मीटर की दूरी (अपनी लंबाई के बराबर) तय करनी पड़ी है।
Train Solve Questions रेलगाडी प्रश्न
हलः परंपरागत विधि
अतः रेलगाडी तार के खंभे को 10 सेकेण्ड में पार कर लेगी। कहने का अर्थ यह है कि रेलगाडी 10 सेकेण्ड़ में 200 मीटर की दूरी तय करेगी।
किसी पुल या प्लेटफार्म की अपनी लंबाई होती है। रेलगाडी द्वारा पुल या प्लेटफार्म पार करने में अपनी लंबाई तथा पार करने वाली वस्तु (प्लेटफार्म या पुल) की लंबाई के बराबर दूरी तय करनी होती है।
चित्र से स्पष्ट है। कि ट्रेन को पुल पार करने में अपनी तथा पुल की लंबाई के बराबऱ दूरी तय करेनी पडेगी। अर्थात रेलगाडी द्वारा तय की गयी कुल दूरी=अपनी लंबाई+पुल की लंबाई
यदि रेलगाडी की लंबाई 200 मीटर है। तथा पुल की लंबाई 100 मीटर हो, तो रेलगाड़ी को पुल पार करने के लिए कुल 200 + 100 = 300 मीटर की दूरी तय करनी होगी।
Train Question Example
हलः परंपरागत विधि
यहाँ पर रेलगाडी को अपनी लंबाई और पुल की लंबाई के योग के बराबर दूरी तय करनी है। इस प्रकार रेलगाडी द्वारा तय की जाने वाली कुल दूरी = 200 + 100 =300 मीटर होगी।
चूंकि रेलगाडी 10 मीटर चलती है = 1 सेकेंड में, तो रेलगाड़ी 300 मीटर चलेगी = 300 / 100 = 30 सेकेंड़ में = उत्तर
जैसे चलते हुए व्याक्ति, जानवर या साइकिल सवार को पार करना। इन्हे पार करने की दशाएं है-
- समान दिशा में चलते हुए परा करना।
- विपरीत दिशा में चलते हुए पार करना।
लंबाई रहित वस्तुओं को समान दिशा में चलते हुए पार करते समय रेलगाडी को अपनी लंबाई के बराबर दूरी तय करनी होती है। और इसमें उसकी अपनी गति तथा समान दिशा में जाती हुई दूसरी वस्तु की गति का अंतर कार्य करता है। चित्र–
चित्र में क ख एक ट्रेन है तथा ब एक बस है। ट्रेन द्वारा बस को पार करने में अपना लंबाई के बराबर दूरी तय करनी होगी तथा इसे पार करने में उसकी अपनी गति कार्य करेगी परंतु उसके द्वारा प्राप्त गति में बस की गति बाधा उत्पन्न करेगी, क्यों कि जितनी देर में ट्रेन कुछ दूरी तय करेगी उतनी ही देर में बस भी अपनी गति से कुछ दूरी तय करके ट्रेन द्वारा चली गई दूरी में कुछ कमी ला देगी। अतः ट्रेन द्वारा समान दिशा में लंबाई रहित गतिमान वस्तु को पार करने में ट्रेन की लंबाई के बराबर दूरी तय होती है। तथा इस कार्य में दोनों की गतियों के अंतर के बराबर दूरी तय होती है तथा इस कार्य में दोंनों की गतियों के अंतर के बराबर गति कार्य करती है।
हलः सूत्र विधि
अतः ट्रेन बस को 5 सेकेंड में पार करेगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |