UP Bharti Cancel : उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए लगातार अभ्यार्थी इन्तजार मे रहते है, की जल्द से जल्द हजारो पदो पर भर्तीयो के लिए नाटिफिकेशन जारी हो और आवेदन की प्रक्रिया शुरु की जाए लाखो की संख्या मे उत्तर प्रदेश मे ऐसे छात्र एवं छात्राए भर्ती का इंतजार करते रहते है, ऐसे मे किसी कारणवश कुछ भर्तीयो को रद्द या निरस्त कर दिया जाता है आज की खबर के मुताबिक कुछ अपडेट है, जिसमे अगर आपने इस उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत इस भर्ती के लिए आवेदन किया था तो ये भर्ती रद्द कि जा चुकी है।
UP Bharti Cancel
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका निगम मे 1700+ पदो पर भर्ती के लिए आवेदन काफी दिन पूर्व शुरु हुए थे और अभी हाल ही मे अंतिम तिथि भी जारी की गई थी ऐसे मे एक आधिकारिक वेबसाईट https://upsrlm.samshrm.com/ पर एक नोटिस जारी हुआ जिसमे साफ तौर पर देख सकते है, की उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तरीय रिक्तियों की भर्ती विज्ञापन संख्या: 4915/1970/एचआर/2021-22 लखनऊ, दिनांक: 07/01/2022 को, यूपीएसआरएलएम के सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार, तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
- E Shram Card : पहली किस्त ₹1000 जारी बचे हुए श्रमिक जल्द चेक करें पैसा मिला या नही
- UP SCHOLARSHIP : युपी मे छात्र छात्राए परेशान स्कालरशिप मिलेगी या नही जाने पूरी अपडेट
UP Bharti Cancel Update
ऐसे मे चुनावी माहौल मे ऐसे मे भर्ती के जारी होने और आवेदन की प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात भर्ती को रद्द करना अभ्यार्थीयो को लिए ठीक नही होता है, समय से पहले भर्ती के लिए लाखो की संख्या में इसके लिए आवेदन हो गए थे कुल इन पदो पर होनी थी भर्तीया उपलब्ध भर्ती मे जिला स्तर से भी पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसमे District Functional Manage – Social Mobilization & Capacity Building, Mirco Finance & Financial Inclusion, Farm Livelihood/Non Farm, MIS & M & E, Accountant जैसे पदो पर भर्तीया जारी की गई थी।
इस भर्ती व अन्य भर्ती के रद्द होने पर आपको कैसा लगता है, इस बारे मे नीचे कमेंट मे हमे जरुर बताए तथा इस जानकारी खबर को किसी अन्य को जरुर शेयर करे और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे टेलिग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |