UP Board Exam 2018-19 Details

Hello Students, माध्यमिक शिक्षा परिषद् UP Board की 10 वीं-12वीं की वर्ष 2019 मे होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी होगा, हम इस Post के माध्यम से Uttar Pradesh मे प्रति वर्षीय हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट की आयोजित होनी वाली परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी इस Post के माध्यम से हम आपको बताएगे की कब से परीक्षाए आयोजित होगी क्या Syllabus है, Time Table क्या है, तो इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे।up board exam

UP Board Exam Date 2019

UP Board Exam 6 February से शुरु होगी और पूरे एक माह तक चलेगी। प्रदेश सरकार ने इस बार परीक्षा का कार्यक्रम काफी पहले जारी करने की घोषणा की थी। इसके पीछे तर्क दिया गया कि तारीखे पहले से घोषित होने से Students को Examination को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2019 की सरकारी छुट्टी का Calendar जारी न होने के कारण UP Board के अफसरो ने पूर्व की परीक्षाओ के आधार पर इस बार कार्यक्रम तैयार किया है।

UP Board Time Table

Board सूत्रो के मुताबिक तय तिथियो मे से किसी पर अवकाश होने की स्थिति मे उसमे संशोधन भी किया जा सकता है। UP Board के अफसर परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर शासन को पहले ही सौंप चुके हैं। बुधवार को भी अफसरो ने लखनऊ मे उच्चाधिकारियो के साथ चर्चा की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार ने बताया कि शुक्रवार को दिन मे दो बजे परीक्षा की घोषणा की जाएगी।

BOARD EXAM 2019 KI JANKARI

UP Board: प्रदेश मे 50 जिले संवेदनशील चिन्हीत, नकल रोकने को इन जिलो मे बरती जाएगी अतिरिक्त सतर्कता।

संवेदनशील चिन्हित 50 जिलो मे खास तरह की उत्तर पुस्तिकाए कापियाँ भेजी जा रही है। इन कापियो पर कोड नंबर डाले गए है, ताकि परीक्षार्थी उसे बदल न सके सचिव के मुताबिक सादी कापियो की हेरा-फेरी एं उनके अनुचित ढंग से प्रयोग किए जाने की संभावना को देखते हुए उश पर खास कोड डाले गए है, सोमवार तक सभी जिलो मे 60% कापियॉ भेजी जा चुकी है।

बोर्ड परीक्षा पर नकल पर रोक

इस बार , सरकार बडे कदम उठा रही है। इशमे STF का सहयोग लेने की योजना के साथ अब परीक्षा के लिहाज से संवेदनशील घोषित जिलो के केन्द्रो के आसपास घरो और दुकानो पर भी नजर रखने की तैयारी की जा रही है। इश काम मे पुलिस को लगाया जाएगा, जो परीक्षा के दौरान संवेदनशील केन्द्रो के आसपास नजर रखेगें।

Note : 10 & 12 की परीक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी तथा New Updates और भी इस परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी हम लेकर आते रहेगे इसलिए हमारे Facebook Community Group को Join करले जिससे आपकी तैयारी मे अच्छी पकड बन सके।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.