UP Board Exam Date : युपी बोर्ड की परीक्षा तिथि घोषित 10वीं 12वीं मे कुल 5174583 छात्र देगे परीक्षा

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा बहुत ही बडे स्तर से युपी बोर्ड की परीक्षा का ओयजन किया जाता है, ऐसे मे समय समय पर जरुरी अपडेट हमने समय समय पर अपनी वेबसाईट पर जारी किया ऐसे मे आज की UP Board Latest Exam Update के अन्तर्गत जरुरी जानकारी नीचे प्रस्तुत कि गई है, जिसे बिना देरी किए पूरा पढना अत्यन्त जरुरी है, आयोजित परीक्षा किस दिन हो सकती है, तथा बोर्ड ने क्या खबर प्रकाशित की है, इस बारे मे सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

up board exam date 2022

UP Board Exam

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10th & 12th Examination के अन्तर्गत प्रमुख खबर है, की सूबे मे इस बार 8373 केंद्रो पर होगी UP Board Exam के लिए हाईस्कूल और इंटर मे पंजीकृत है, 5174583 अभ्यार्थीयो की कुल संख्या है, इसमे प्रमुख उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से सत्र 2021-22 की UP Board Exam के लिए तैयारिया चल रही है। सोमवार को परीक्षा केंद्रो के निर्धारण का काम भी पूरा हो गया, सुबे मे यह परीक्षा सभी जिलो मे बनाए गए 8373 परीक्षा मार्चर के अंतिम सप्ताह मे शुरु होगी और विधानसभा चुनाव पूरा होने के तत्काल बाद समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी।

ध्यान दें : युपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमिडिएट की परीक्षा का आयोजन मार्ज के तीसरे सप्ताह मे आयोजित किया जा सकता है।

UP Board Exam Date

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से सत्र 2021-22 के लिए जरारी एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक बोर्ड को 24 जनवरी तक परीक्षा केंद्रे निर्धारिण का काम पूरा कर लेना था। लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और विधानसभा चुनाव के कारण काम पिछड गया ऐसे मे जिला समिति की ओर से निर्धारित केंद्रो पर आपत्ति का समय बढा दिया। परीक्षा केंद्रो की अंतिम सूची 10 फरवरी तक जारी जारी कर देनी थी लेकिन कुछ जिलो मे केंद्र निर्धारण के चलते इस काम मे देरी हुई। सोमवार को UP Board Exam की ओर से परीक्षा केंद्रो की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उपलब्ध समय मे कुल परीक्षा केंद्रो की संख्या 8373 है, तथा परीक्षा मे कुल 5174583 अभ्यार्थी शामिल होगे। हाईस्कूल मे 2783742 और इंटरमिडिएट मे 378564 अभ्यार्थी परीक्षा मे शामिल होगे।

UP Board Exam सम्बन्धित जरुरी जानकारी पाने के लिए और किसी प्रकार के प्रश्न अगर आपको पास है, तो नीचे कमेंट मे पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को शेयर जरुर करें। 

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.