UP Board Official Big News : यूपी बोर्ड मे पढने वाले सभी ध्यान दे 150 स्कूलो के लिए जारी हुआ नया कोर्स बडी अपडेट

UP Board Latest News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बहुत ही बडी अपडेट और प्रमुख खबरे जारी की गई है, जिसके लिए लाखो की संख्या मे पढ रहे छात्र एवं छात्राओ के लिए काफी ज्यादा और महत्वपूर्ण खबरो मे से एक है, ऐसे मे अगर आपके आस पास या कोई परिवार मे भी युपी बोर्ड से पढाई कर रहा है, तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है, ऐसे मे दी गई सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक है, आपको इसे ध्यान देकर पढना अत्यन्त आवश्यक है।

up board official latest news

UP Board Latest News

यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 10 व कक्षा 11 – 12 मे अभ व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। विद्यार्थी को एक ट्रेड की पढाई करना अनिवार्य होगा। पहले चरण मे प्रदेश के 150 स्कूलो मे कोर्स चलाए जाएगे। इस संबंध मे माध्यमिक शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा विभाग के साथ एमओ यू करने जा रहे है।

प्रदेश के हर जिले के दो दो सरकारी स्कूलो का चयन किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा के आठ सेक्टरो के 16 कोर्सो का चयन किया गया है। इन सबकी अवधि अलग अलग है, ज्यादातर कोर्स 12 से 15 महीने के है, इनमे विद्यार्थी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसकी कोई परीक्षा नही ली जाएगी और अभी इसका यूपी बोर्ड के विषयो से कोई लिंकेज नही है।

UP Board Official News

IT से जुडे ट्रेड अबी हर स्कूल मे चलाए जाएगे। वही सभी स्कूलो मे सारे ट्रेड नही होगे बल्कि एक या दो सेक्टरो मे ट्रेड ही होगी। कक्षा 9 व कक्षा 11 के विद्यार्थियो का नामांकन इसमे होगा। नई शिक्षा निति मे व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली शिक्षा का अनिवार्य अंग बनाने की बात है।

ये है, व्यवसायिक शिक्षा के सेक्टर और ट्रेड
  • परिधान निर्माण – सिलाई मशीन, आपरेटर, टेलरिंग।
  • कृषि – सब्जियो की फसल उगाना, गार्डनिंग।
  • ऑटोमोटिव – चौपहिया वाहन सर्विस असिस्टेंट, चौपाहिया वाहन सर्विस टेक्नीशियन
  • ब्यूटी व वेलनेस – असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, ब्यूटी थेरेपिस्ट
  • ऊर्जा – केबल ज्वाइंटर इलेक्ट्रिकल पॉवर सिस्टम, एनर्जी मीटर टेक्नीशियन
  • आईटी – आईटीसीईएस – डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर, जूनियर साप्टवेयर डेवलपर
  • शारीरिक शिक्षा – फिटनेस ट्रेनर, फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट
  • रीटेल – रीटेल स्टोर आपरेशंस असिस्टेंट, सेल्स एसोसिएट
अपने प्रश्न पूछे