UP Free Computer Course : उत्तर प्रदेश मे अभी हाल ही मे सीएम योगी ने लाखो छात्रो के लिए बडी खुशखबरी दी है, जिसके बारे मे हर कोई युवा इस वक्त बात कर रहा है, आइए जानते है, प्रदेश मे ऐसी कौन सी क्रांतिकारी योजना की शुरुआत हुई है, और कैसे आप इस नई योजना का लाभ उठा सकते है, इस बारे मे नीचे हमने सभी कुछ जानकारी को विस्तार से बताया है।
UP Free Computer Course
उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही मे कक्षा 12वीं पास वालो युवाओ के लिए फ्री कम्प्यूटर का कोर्स शुरु किया है, जिसमे केवल यह उन्ही विद्यार्थियो को इसका लाभ मिलेगा जिनके अंक 12वीं मे प्राप्त अंको के आधार पर ही किया गया हो। सीएम द्वारा शुरु किए गए इस ऐलान के बाद UP मे OBC छात्र फ्री मे कम्प्यूटर कोचिंग कर सकते है, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्ये मे अन्य पिछडा वर्ग के लिए यह कम्प्यूटर कोर्स वरदान साबित होगा, वही इस कोर्स के लिए आपको जून से जुलाई तक आवेदन कर सकेगे इसके लिए आप्लाई कैसे करना इस बारे मे जानकारी देगे।
UP Free Computer Course Official update
इसके लिए यूपी पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओ लेवल ओर सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in नामक आधिकारिक वेबसाईट को भी लान्च किया गया है, जिसके माध्यम से आपको अपने आवेदन जमा करने होगे।
आयु सीमा
इसमे केवल उत्तर प्रदेश के छात्र ही आवेदन करने के पात्र होगे वही O Level Computer Course और CCC Course ही यहा से फ्री मे कर सकेगे। अगर आपकी आयु 35 वर्ष भी है तब भी आप इसमे दाखिला ले सकते है।
महत्वपूर्ण पाँइंट
विभाग की ओर से जारी जानकारी के अन्तर्गत इसमे उम्र के साथ साथ कुछ अन्य पात्रता का भी होना आश्यक है। जिन उम्मीदवारो ने कक्षा 12वीं पास किया है, केवल वही इसमे आवेदन कर सकेगे वही प्राप्त 12वीं के अंको के आधार पर ही इसमे आपको एडमिशन मिलेगा वही किसी भी प्रकार की स्कालरशिप, योजना का लाभ भी न लेने वालो को ही इसका लाभ मिलेगा तथा जिसकी परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख से कम है, वही इसके पात्रता मे फीट बैठेगा।
Free Computer Course Rules
इस फ्री कम्प्य्टूर कोर्स के अन्तर्ग कुछ और भी नियम व शर्ते जो अनिवार्य रुप से कार्यरत है, इसमे ट्रेनिंग करेत वक्त 75% की उपस्थिति का होना आवश्यक है। यदी आप बीच मे कोर्स छोडते है, तो रजिस्ट्रेशन फीस वापस करना होगा। वही 15 दिन से अधिक की अगर अनुपस्थिति आप करेगे तो आपको ट्रेनिंग की अनुमति नही होगी।
Online Business Idea : शुरु करो यह बिजनेस घर बैठे कुछ घंण्टे का हैं काम, होगी अनगिनत कमाई,
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |