Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP Health Worker Bharti : यूपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती

UPSSSC Health Worker Recruitment 2021 के अन्तर्गत UPSSSC Female Health Worker यूपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदो के लिए भर्तीया जारी कर दि गई है, इस भर्ती परीक्षा अर्थात UP Female Health Worker Bharti की पूरी जानकारी हिन्दी मे इस लेख पर उपलब्ध है, उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के सन्दर्भ मे सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से आपको उपलब्ध है, नीचे दिए गए मुख्य बिन्दु को ध्यानपूर्वक पढे।

up health worker bharti

UPSSSC Health Worker Bharti

UPSSSC Health Worker Recruitment के 9212 पदो पर भर्ति के लिए आनलाइन आवेदन मॉगे गए है, ऐसे मे भर्ती परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए आयोग ने Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission द्वारा इस भर्ती का Notification जारी कर दिया है, आयोग ने केवल महिलाओ के लिए इस UPSSSC Nurse/ANM Bharti के तहत जारी की है, युपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती का नाटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड करके पूरा पढे।

Post Name – Health Worker (Female) Recruitment 2021

[web_stories_embed url=”https://sarkarihelp.com/web-stories/up-health-worker-bharti-9212/” title=”UP Health Worker Bharti युपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9212 पदो पर भर्ती जारी” poster=”https://sarkarihelp.com/wp-content/uploads/2021/12/up-health-worker-bharti-recruitment-640×853.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

UP Government प्रदेश के बेरोजगार महिला उम्मीदवार को जल्द ही नौकरी का अवसर देने की तैयारी है, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए अर्थात UP Swasthya Karykarta Bharti के लिए नाटिफिकेश जारी कर आनलाइन आवेदन मॉगे गए है-

स्वास्थ्य विभाग मे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के करीब 9212 पद खाली है। UPSSSC ने इन पदो पर प्राथमिकता से चयन का प्रस्ताव UPSSSC PET के आधार पर इसमे चयन किया जाएगा। Rs.5,200/ – Rs. 20,200/-(Rs. 1900/- Grade Pay) के इन पदो पर UP Health Worker Bharti Eligibility अर्थात योग्यता सहायक नर्सेस एंड मिडवाइफ (ANM Course) 1 वर्ष 6 महीने या 2 वर्ष का कोर्स किया हो, जो उत्तर प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना चाहिए है। साथ ही साथ PET के Score के आधार पर भर्ती की जानी है, ऐसे मे ज्यादा जानकारी के लिए सबसे पहले नाटिफिकेशन को पढे।

UPSSSC युपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने Female Health Worker के 9212 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है, आवेदन 15 December से 05 जनवरी 2022 तक Online किए जा सकते है, इसमे संशोधन 12 जनवरी 2022 तक किए जा सकेगे।

UPSSSC Health Worker (Female) Exam Details

  • परीक्षा मे कुल प्रश्न – 100
  • कुल अंक – 100
  • समय – 2 घण्टा
  • Negative Marking – 1/4 अर्थात 25 प्रतिशत का प्रावधान रहेगा।

UP Health Worker Eligibility

उपर्युक्त सारिणी-1 मे उल्लिखित स्वास्थय कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदो पर चयन के लिए अभ्यार्थी को निम्नलिखित अनिवार्यत (शैक्षिक व अन्य) आवेदन की अंतिम तिथि तक धारित करना है –

Eligibility Criteria –

  1. अभ्यार्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की 12th या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्णक कर ली हो।
  2. अभ्यार्थी ने भारतीय परिचर्या परिषद, के सन्नियमो के अनुसार 1 वर्ष 6 माह/ 2 वर्ष का कोई ANM Course सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया हो और जो उत्तर प्रदेश UPNAMC लखनऊ मे पंजीकृत हो।

अन्य योग्यता – 

अन्य बातो के समान होने पर ऐसे अभ्यार्थी को सीधी भर्ती के मामले मे अधिमान दिया जाएगा, जिसने

  1. प्रादेशिक सेना मे 2 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  2. NCC मे B Certificate प्राप्त किया हो।

UP Health Worker Age

सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस Calendar Year की, जिसमे आयोग द्वारा सीधी भर्ती के लिए रिक्तियॉ विज्ञापित की जाय, 1st July को 18 Years की आयु प्राप्त कर ली हो, और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो:

परन्त अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियो और ऐसी अन्य श्रेणी के, जो सरकार द्वारा समय समय पर अधिसूचित की जाय, अभ्यर्थियो की दशा मे, उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगा, जितनी विनिदष्ट की जाय।

UP Health Worker Selection Process

UPSSSC Health Worker महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए चयन का आधार Written Exam होगा। यदि विज्ञापित पदो के प्रत्युत्तर मे प्राप्त आवेदन पत्रो की संख्या अत्यधिक होती है, और आयोग के लिए विज्ञापन के सापेक्ष PET 2021 के Score के आधार पर Mains Exam होतु शार्टलिस्ट किये गए अभ्यार्थियो की संख्या अधिक होने के कारण उनकी Written Exam एक ही Shift मे या एक साथ एक ही दिन मे आोयजित किया जाना सुविधाजनक नही होता है, तो उक्त Written Exam एक से अधिक Shift मे आयोजित की जा सकती है। यदि परीक्षा एक से अधिक Shift मे आयोजित की जाती है, तो अभ्यार्थियो के स्कोर के Normalization की प्रक्रिया लागू होगी। इस सम्बन्ध मे आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

जिसमे विज्ञापित पदो पर चयन सीधी भर्ती रीति प्रक्रिया नियमावली 2015 दिनांग 11 मई, 2015 एवं कार्मिक अनुभाग -2 उत्तर प्रदेश शासन की अधिसूचना संख्य – 4/2017/1/1/2017 – का – 2, दिनांक – 31 अगस्त 207 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश अवर स्तरीय पदो पर सीधी भर्ती (साक्षात्कार का बन्द किया जाना) नियमावली 2017 व उत्तर प्रदेश शान के कार्मिक विभाग के अनुसार रिळित परिक्षा के आधार पर की जाएगी।

UP Health Worker Online Apply

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाईट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement SEGMENT के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकता है। अभ्यर्ती द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाए एक बार मे ही पूर्ण की जा सकती है। आवेदन की प्रक्रिया Application Process मे अभ्यर्थियो को Online Application Form से सम्बन्धित दिशा निर्देश नीचे दिए जा रहे है। अत: अभ्यर्थी आवेदन भरने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया Application Process सावधानी पूर्वक पढकर भलीभांति समझ लें।

  • सबसे पहले Official Website को खोले
  • PET Registration Number के साथ Candidates Application Registration की मदद से PET Test 2021 के Registration Number के प्रामाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गए है।
  • Through Personal Details – PET 2021 के Registration Number, DOB, Male/Female, उत्तर प्रदेश का मूल निवास (Domicile) व श्रेणी सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हुेतु लागिन कर सकता है।
  • OTP के माध्यम से – अभ्यार्थी PET 2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रेषित किए गए OTP के माध्यम से लागिन कर सकता है।
Online Apply Process Step By Step
  • उपरोक्त प्रक्रिया के बाद सभी जानकारी आपके सामने होगी।
  • इस भाग मे अभ्यर्थी को विज्ञापन मे प्रकाशित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित विवरण भरना होगा।
  • अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता धारण करने के सम्बन्ध मे Yes/No विकल्प का चनय करेगा।
  • Verification Code मिलने के बाद Verify करे।
  • Photo + Signature अपलोड करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
  • अन्य जरुरी जानकारी भरने के बाद प्रिंट रखले।

UP Health Worker Bharti Important Date

  • Application Started – 15 December 2021
  • Last Date Of Submit Application – 05 January 2022
  • Exam Date – Soon…

 

UP Female Health Worker Bharti Important Link

Apply Online Click Here
Notification Download Click Here
Official Website http://upsssc.gov.in/
Previous Paper Download Soon.
Syllabus Soon…

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.