UP Home Guard Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती के लिए लाखो की संख्या मे अभ्यार्थी तैयार बैठे है, ऐसे मे उनके लिए यह खुशी की खबर हो सकती है, UP HOME GUARD BHARTI को ध्यान मे रखते हुए आपको बताते चले की इस भर्ती के लिए कई साल पहले नाटिफिकेशन जारी किया गया था लेकिन अभी कुछ दिनो पूर्व ही इसमे बडी खबरे सामने आ रही है, और सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के प्रावधान के मद्देनजर होम गार्ड की बहुत से पदो के लिए नाटिफिकेशन जल्द ही आयोग द्वारा जारी कर सकता है, ऐसे मे इस भर्ती सम्बन्धित कुछ खबरे नीचे प्रस्तुत है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।
UP Home Guard Bharti
उत्तर प्रदेश होम गार्ड के पदो पर भर्ती की प्रक्रिया लगभग 10 मार्च के बाद रिक्त पडे पदो के लिए आयोग नाटिफिकेशन जारी कर सकता है, ऐसे मे बडी संख्या मे 30000+ पदो पर भर्ती के लिए रिक्तिया आयोग द्वारा आनलाइन आवेदन करने के लिए जारी करेगा उपलब्ध भर्ती मे कई प्रकार की उम्र और पात्रता सम्बन्धित बहुत कुछ पिछली भर्ती के अलावा नए प्रकार से नियम निर्देश आ सकते है, बोर्ड द्वारा इसके लिए पहले से तैयारी को क्रम मे लाने के लिए सचिव और सरकार से इस सिलसिले पर विस्तृत अपडेट जारी कर दी गई है।
- POLICE BHARTI : पुलिस भर्ती मे 3 सगी बहने एक साथ बनी दरोगा जाने पूरी कहानी
- UP Teachers Bharti : यूपी में 35000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती रुकी जाने कब होगी भर्तीया
- UPTET Exam : यूपी टीईटी परीक्षा रिजल्ट क्या रद्द हो सकता है, जाने बडी खबर
- UP Lekhpal Questions : युपी लेखपाल मे यहॉ से पूछे जाएगे प्रश्न जवाब दिजिए और जीतिए ₹25 इनाम
UP Home Guard Bharti Latest News
आयोजित होने वाली भर्ती नाटिफिकेशन 30 मार्च को जारी करने का लगभग अनुमान है, ऐसे मे कई दिनो से इसकी प्रक्रिया पर तरह तरह की खबरे आ रही थी ऐसे मे जिन अभ्यार्थीयो की आयु 18 से ऊपर होगी वही इसके लिए पात्र होगे अधिकतम आयु सीमा क्या रहेगी इस पर अभी संसय बना हुआ है, ऐसे मे छात्र को 10+2 पास होना जरुरी है, उम्र सीमा मे छूट और NCC वाले अभ्यार्थीयो को लिए इसमे अच्छा मौका हो सकता है।
Official Website : https://homeguard.up.gov.in/
उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेटं मे पूछे तथा दी गई जानकारी को आप किसी अन्य को जरुर शेयर करें।