UP Lekhpal Bharti : राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए नया सिलेबस जारी 2 बडे बदलाव जाने बडी खबर

UP Lekhpal Syllabus : उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल के 8085 पदो पर भर्तीया जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे आवेदनकर्ताओ ने इसके लिए आवेदन किए है, ऐसे मे पाठ्यक्रम को लेकर आयोग ने बडी फैसला लिया है, जिसकी बडी खबर आपके समझ प्रस्तुत कर रहे है, उपलब्ध जानकारी के आधार पर नीचे अगर आपने UPSSSC PET & Lekhpal दोनो परीक्षा के अन्तर्गत आते है, तो आपको उपलब्ध जानकारी को ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।

up lekhpal new syllabus

UP Lekhpal Syllabus

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल पिछली भर्ती के पाठ्यक्रम के आधार पर नए पाठ्यक्रम मे बहुत बडे बदलाव किए गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे PET पास और बिना PET पास वाले उम्मीदवारो ने आवेदन किए है, नाटिफिकेशन के जारी होने की काफी दिन पहले ही आयोग ने पाठ्यक्रम जारी कर दिया था ऐसे मे उसमे कुछ मुख्य बिन्दुओ को बहुत कम उम्मीदवार ने ध्यान नही दिया है। जिसे हमने नीचे बिन्दुओ की मदद से बताया हुआ है।

UP Lekhpal Bharti Tie breaking Formula

उपलब्ध भर्ती मे टाई ब्रेकिंग फार्मूला के बारे मे बहुत कम लोगो को पता होगा ऐसे मे इस फार्मूला को आयोग को बनाने के मकसद था की जिन 2 उम्मीदवार के अंक समान होगे उन्हे दोनो की उम्र और योग्यता ज्यादा होने पर सेलेक्शन दिया जाएगा ऐसे मे इस टाई ब्रेकिंग प्रणाली की पूरी जानकारी यहा से पढे। UP Lekhpal Bharti : लेखपाल भर्ती मे टाई ब्रेकिंग फार्मूला, PET पर आज की बडी खबर

UP Lekhpal Exam Pattern and Syllabus

लेखपाल भर्ती अब PET पास वाले और बिना पास वाले दोनो प्रकार के अभ्यार्थीयो ने आवेदन किया है, पर शार्टलिस्टिंग प्रक्रिया और कट आफ प्रक्रिया अब तक सिद्द नही है, कुछ स्त्रोत द्वारा आयोग इसी महिने अपनी शार्टलिस्ट की प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर सकती है पर परीक्षा का आयोजन चुनाव के बाद ही किया जाना लगभग तय सा है।

Subjects Name No. of Questions Marks
General Hindi (सामान्य हिंदी) 25 25
Mathematics (गणित) 25 25
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 25 25
Village Society & Development (ग्राम समाज एवं विकास) 25 25
लेखपाल भर्ती पाठ्यक्रम

cropped-up-lekhpal-paper-with-syllabus-2.jpg

 

  • पेपर बहुविकल्पीय होगा।
  • आफलाइन माध्यम से किया जाना है।
  • सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, ग्राम समाज और विकास से
  • पेपर दो भाषाओ मे होगा हिन्दी और अंग्रेजी
  • प्रश्न संख्या 100 होगी।
  • कुल समय 2 घण्टे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  • नकारात्मक अंक के लिए 1/4 का प्रावधान है।
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.