UP LEKHPAL BHARTI : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी चुकी है, लाखो छात्र एवं छात्राए उपलब्ध लेखपाल भर्ती के लिए आयोग ने हाल ही मे वेबसाईट मे आवेदन की गडबडी के कारण अपनी आवेदन की अंतिम तिथि को बढा दिया था जिसके चलते हजारो अभ्यार्थीयो के आवेदन छूट रहे थे उनको भी इस तिथि की काफी मदद मिली ऐसे मे 4 फरवरी को आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, और जल्द ही एक खबर की जानकारी हमे स्त्रोत द्वारा प्राप्त हुई है, UPSSSC आयोग द्वारा कुछ जरुरी नोटिस पर वेबसाईट पर बने रहना अब अत्यन्त जरुरी है, ऐसे मे एक आयोग द्वारा कुछ जानकारी दी गई है, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।
UP LEKHPAL BHARTI
UPSSSC Lekhpal Bharti के अन्तर्गत 10 लाख से ऊपर अभ्यार्थीयो ने आवेदन कर दिया होगा ऐसे मे सबसे ज्यादा आवेदन मे उन अभ्यार्थीयो की संख्या सबसे ज्यादा है जिन्हे फीस को देखकर आवेदन किया है, ऐसे मे आयोग की अब तक परीक्षा के लिए टेंडर भी जारी करेगी साथ ही साथ सबसे ज्यादा मुद्दे का कारण PET है, जिसमे अभी भी अभ्यार्थीयो के लिए संसय बना हुआ है ऐसे मे आपको बता दे की आयोग की तैयारी मे सबसे ज्यादा समस्या इस PET पास वाले अभ्यार्थी और बिना pet पास वाले अभ्यार्थीयो मे से बोर्ड ने साफ तौर पर यह व्यक्त किया था की दोनो ही इस परीक्षा मे बैठ सकते है, पर अभी इसमे भी किसी प्रकार का आयोग के अन्तर्गत बहुत कुछ स्पष्ट नही किया गया उपलब्ध छात्रो को अभी अपनी तैयारी पर मुख्य फोकस से ज्यादा इस समस्या पर चिंता व्यक्त हो रही है।
- UP Lekhpal Questions : युपी लेखपाल मे यहॉ से पूछे जाएगे प्रश्न जवाब दिजिए और जीतिए ₹25 इनाम
- UP LEKHPAL : लेखपाल भर्ती PET के अभ्यर्थियों को जल्द शॉर्टलिस्ट किये जाने पर बड़ी खबर
- UP Lekhpal Paper : उत्तर प्रदेश लेखपाल पेपर जल्द डाउनलोड करें यहॉ उपलब्ध
- UP Lekhpal Salary : राजस्व लेखपाल पद की सैलरी 60,000 रुपये होगी
UP LEKHPAL BHARTI SHORTLIST
लेखपाल भर्ती के लिए शार्टलिंस्ट की प्रक्रिया अभी तक सिद्ध नही हो सकी है, पिछले कई सालो पहले इस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया जा चुका था जिसमे श्रेणी सम्बन्धित समस्या के कारण भर्ती को रद्द करना पडा था ऐसे मे वही भर्ती अब हो रही है, और अब PET पास वाले और बिना पास वाले दोनो प्रकार के अभ्यार्थीयो ने आवेदन किया है, पर शार्टलिस्टिंग प्रक्रिया और कट आफ प्रक्रिया अब तक सिद्द नही है, कुछ स्त्रोत द्वारा आयोग इसी महिने अपनी शार्टलिस्ट की प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर सकती है पर परीक्षा का आयोजन चुनाव के बाद ही किया जाना लगभग तय सा है।
उपलब्ध भर्ती सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेटं मे पूछे तथा इस लेख को किसी अन्य के साथ जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |