UP New Teacher Bharti : युपी अध्यापक भर्ती बडी खुशखबरी TET पास ध्यान दें CM द्वारा आयोग गठित
UP Teacher Bharti : उत्तर प्रदेश मे काफी अर्से से शिक्षक भर्ती की आस लगाए लाखो की संख्या मे TET पास उम्मीदवार इन्तजार कर रहे है, तो उनके लिए यह काफी बडी सूचना और खुशी की खबर हो सकती है, प्रदेश मे अभी हाल ही मे एक बहुत बडी अपडेट शिक्षा विभाग से जारी की गई है ,जिसे ज्यादातर लोग अभी नही जानते है, तो यह खबर उनके लिए बेहत जरुरी है, जो आगामी शिक्षा भर्ती की तैयारी मे लगे हुए है, उन्हे उपलब्ध खबर पर ध्यान देना होगा जिसमे यूपी के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही मे नया ऐलान किया है।

UP Teacher Bharti
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर राज्य में जल्द ही होगा जिसके अन्तर्गत कई आयोग को मिलाकर भर्ती जारी करने की तैयारी मे है, आधिकारिक समाचार द्वारा दिए गए इस्टेटमेंट मे “उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। यह आयोग बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन करेगा। अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में नवीन आयोग से ही होगी…”
UP Teacher Bharti Date
उपलब्ध आयोग का गठन इस बात को बता रहा है, की जल्द ही प्रदेश मे बडी संख्या मे अध्यापक के पदो पर भर्तिया आयोजित की जा सकती है, जिसको देखते हुए ज्यादातर अध्यापक भर्ती की तैयारी करने वाले लोगो को इस वर्ष नई शिक्षक भर्ती का आशा दिख रही है, कुच समाचार एजेंसिया दावा कर रही है की सितम्बर मे नई शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्तिया जारी की जा सतकी है, जिसको देखते हुए ज्यादातर लोगो ने अपनी पढाई को तेज कर दिया है, सूक्ष्म आकडो के अनुसार भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया 2024 मे पूर्ण की जा सकती है।