उत्तर प्रदेश से बडी खबरे और आज के मुख्य समाचार पर नजर डालते है, जिसके अन्तर्ग आज यूपी मे बडी खबरो को प्रस्तुत करेगे अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है, तो आपको यूपी की बडी खबरो के बारे समय रहते पता होना आवश्यक है, क्योकी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अभी हाल ही मे किए गए ऐलान, नियमो बदलाव, योजनाए, और अन्य बडी खबरे जारी की गई है, जिनके बारे मे कुछ बडी खबरो नीचे पढ सकते है, तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को भी शेयर जरुर करें।

UP NEWS
उत्तर प्रदेश मे अभी अभी IPS विजय कुमार DGP बने, UP Police को तीसरी बार मिला कार्यवाहक कप्तान तथा यातायात से जुडी समस्याओ का समाधान करेगे।
सीएम योगी ने बाढ के लिए पूरी तैयारी को तेज कर दिया है, ऐसे मे समय रहते 40 जिलो पर फोकस बना रहे अफसरो को सख्त निर्देश दिए अलर्ट मोड पर रहे सभी।
प्रदेश मे नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल योगी सरकार ने अभी इसे जारी किया है।
उत्तर प्रदेश मे कृषि विज्ञान केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, सिंचाई का कर ले वैकल्पिक इंतजाम क्योकी प्रदेश मे कम बारिश के आसार हो सकते है।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
धार्मिक स्थलो से लाउडस्पीकर का उतारना शुरु पुलिस ने अभीयान चलाकर उतारे स्पीकर, दोबार स्पीकर लगाने पर दर्ज होगे मुकदमे पहली प्रक्रिया कानपुर से लागू हुई।
अयोध्या मे राम मंदिर गर्भगृह मे लगेगे नक्काशीदार पत्थर ग्राउंड फ्लोर का काम 85 प्रतिशत पूरी इसकी फिनिशिंग खिडकी दरवाजे और अचल मूर्ति पर काम शुरु हुआ।
UPMRC का मेट्रो यात्रियो के लिए उपहार कानपुर मेट्रो के NCMC यात्रा कार्डधारको को व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, होटलो मे मिलेगी छूट।
अल्पसंख्यक विभाग मे बजट के अभाव मे छात्रवृत्ति नही मिलेगी, अब तक 10,838 मे से 6,718 स्टूडेंट को ही मिल सका लाभ अब बजट और छात्रवृत्ति आना मुश्किल।
प्रदेश मे पूर्वी विक्षोप मे बढा तापमान तो पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक तीन दिन बारिश का अलर्ट। कई जगहो पर धूल भरी आधी और मौसम थोडा ठंड रहेगा।