UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे CM योगी ने आज युपी वालो के लिए बहुत बडा ऐलान कर दिया बडी खबर
उत्तर प्रदेश मे आज की कुछ महत्वपूर्म खबरो को नीचे प्रस्तुत किया गया है जिसके अन्तर्गत योगी सरकार द्वारा किए गए कुछ ऐलान के बारे मे भी बताएगे तथा अगर आप यूपी के नागरिक है, तो आपको इन प्रमुख खबरो को विस्तार से ध्यान देना होगा। दी गई जानकारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणाएं, बड़े ऐलान, सरकारी योजनाएं, और नए नियम जो लागू किए गए उन सभी को प्रस्तुत किया गया है।

UP NEWS Today
शिक्षा विभाग द्वारा अभी हाल ही मे एक बडा फैसला लिया गया है, जिसमे 6 वर्ष की आयु वाले बच्चो को ही कक्षा 1 मे मिलेगा दाखिला नोएडा समेत पूरे युपी के लोगो के लिए यह बडा आदेश है, जिसमे एडमिशन शासन ने जारी कर दिया गया है।
योगी का बडा ऐलान नगरीय निकाये मे अवैध कब्जो पर चलेगा बुलडोजर सीएम ने जारी किए आदेश। सार्वजनिक भूमि, पार्क, तालाब, पोखर समेत किसी भी सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने जा रही है।
कोरोना के 2981 मामले सक्रिय है, जबकी आज 352 नए मामले मिले वही प्रदेश मे 4 मरीजो की मौत हुई है। कानपुर, आगरा मे तेजी से बढ रहा है, कोरोना।
प्रदेश मे आधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है, वही कुच दिनो तक बारिश और तुफान की संम्भावना ज्यादा है, 4-5 दिनो मे बारिश व बूदाबादी बनी रहेगी।
हाईकोर्ट का फैसला आउटसोर्स कर्मचारियो को भी न्युनतम वेतनमान अपनी जिम्मेदारी से मुह नही मोड सकती है, सरकार।
AEPS के माध्यम से हुआ था फ्रांड साइबर सेल ने 40 हजार से ज्यादा वापस कराए इस पूरे प्रक्रम मे बडते फ्राड के लिए सरकार द्वारा जल्द ही एक बहुत बडा बदलाव आने वाला है।
आधार लिंक मोबाइल नंबर RTO मे दर्ज कराना अनिवार्य होगा फर्जीवाडा पर अंकुश लगाने के लिए नई व्यवस्था मई से लागू कर दि गई है।