UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। उत्तर प्रदेश से आई बहुत बड़ी खबर किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी बिजली कनेक्शन को लेकर सरकार ने कर दिया दो बड़े ऐलान अब नहीं कटेगी बिजली, त्योहारी सीजन को लेकर सरकार ने दो गैस सिलेंडर फ्री में देने का ऐलान किया है। इनको मिलेगा लाभ देखे अपना नाम, तो चलिए दोस्तों आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश से सभी मुख्य समाचार और मुख्य ऐलानों के बारे में पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यानपूर्वा अवश्य से पढ़ें।

उत्तर प्रदेश आज की खबरे
आने वाले त्यौहारो के शुभ अवसर पर योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान सरकार का बड़ा तोहफा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं को मिलेंगे दो मुफ्त सिलेंडर योगी सरकार के कैबिनेट का बड़ा फैसला इस योजना के तहत मुक्त दिए जाएंगे गैस सिलेंडर यह गैस सिलेंडर आने वाले दीपावली के शुभ अवसर पर उज्ज्वला योजना के लगभग 1.75 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
आज 1 नवंबर से शुरू होगी पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की खरीदारी 70 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा है और 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आज से आप अपना धान बेच सकते हैं। रेल यात्रियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है दिल्ली से पटना वाया कानपुर चलेगी 32 विशेष ट्रेने त्यौहार के मद्दे नजर रेलवे का बड़ा ऐलान किया गया है। इसमें बंदे भारत भी शामिल किया गया है।
योगी सरकार ने नोएडा मे मंदिर के लिए भी प्लॉट का आवंटन करेगी योगी सरकार और योग सेंटर के लिए भी मांगे आवेदन, ऐसे मे कुल 23 भूखंडो का आवंटन किया जाएगा। बडी खबर है कि गैलेक्सी अस्पताल और तुलसीपुर की 12.44 एकड जमीन सरकारी घोषित, अपर आयुक्त प्रशासन विश्व भूषण मिश्र की कोर्ट ने अरबो की जमीन पर सुनाया फैसला, हटेगा कब्जा।
किसान भाई लोगो के लिए अच्छी खबर है किसानो के बकाया 1361 करोड रूपये का होगा भुगतान, उत्तर प्रदेश BJP किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह बोले किसान हमेशा से रहे है डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता। बडी खबर है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चकबंदी के कार्यो मे आएगी पारदर्शिता सरकारी और गैर-सरकारी 30 कम्पनियो द्वारा किया गया प्रस्तुतिकरण।
- Bajaj Pulsar N150 पर मात्र 10,000 देकर घर लाओ फीचर्स, एवरेज, रेट देखलो
- नवम्बर महीने मे 15 दिन रहेगी बैंको मे छुट्टी लिस्ट देखलो कब तक बंदी रहेगी
यूपी आज की ताजा खबरे
आगरा मे तेल कारोबारियो के ठिकानो पर इनकम टैक्स ने की सर्वे एसके इंडस्ट्री के प्रतिष्ठान और आवास पर पहुंची टीमे, 300 से ज्यादा अधिकारियो ने की जांच। बहुत ही बुरी खबर है कि लखनऊ मे मिले डेंगू के 36 नए मरीज इंदिरा नगर और गोमती नगर मे सबसे ज्यादा केस 8 घरो मे मिले डेंगू के लार्वा।
बडी खबर है राजधानी बसो से लखनऊ का सफर हुआ सस्ता साधारण बसो की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक था किराया, हापुड से 61 रूपये ज्यादा चुकाना पडता था। एक और बडी खबर ATM कार्ड बदलकर खाते से उडाए 80 हजार रुपये, मदद करने के नाम पर की वारदात, मां का कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंचा था किशोर, तो उसी समय मदद के लिए एक युवक ने कार्ड बदल लिया और उसके 80 हजार निकाल लिए तो दोस्तो आप भी ऐसे ठगो से सावधान रहे।
योगी सरकार ने एक और किया बडा ऐलान नए निकायो मे ग्राम समाज की खाली जमीनो का होगा शानदार इस्तेमाल, आम लोगो को मिलेगी यह बडी सुविधा। निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए 1 नवंबर से योगी सरकार चलाएगी विशेष अभियान उत्तर प्रदेश मे यह अभियान 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। योगी कैबिनेट का बडा फैसला रामपुर मे मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी जमीन नियम और उलंघन के चलते यह फैसला लिया गया है।
UP NEWS
बिजली विभाग से बडी खबर सभी उपभोक्ताओ को मिलेगी बडी राहत, उत्तर प्रदेश मे नही बढेगी बिजली कनेक्शन और सामग्री की दरे, विद्युत नियामक आयोग की तरफ से यह बडा फैसला लिया गया है। बिजली विभाग की तरफ से एक और बडी खबर बिजली बिल बकाया है तब भी नही कटेगी बिजली, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी अफसरो को दिए निर्देश।
लखीमपुर खीरी के गन्ना किसानो को बडी राहत बजाज ग्रुप की तीन चीनी मिलो ने 424 करोड रूपये किया भुगतान, किसानो को बकाया रकम मिलने से चेहरे पर आएगी चमक। बडी खबर उत्तर प्रदेश के इन तीन मंडलो मे खोले जाएंगे राज्य विश्वविद्यालय, योगी कैबिनेट मे दी हरी झण्डी।