UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी का बडा तोहफा यूपी के सभी लोग ध्यान दे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान जो सभी को जानना बहुत ही जरूरी है। 24 घंटे मे फिर बदलेगा मौसम, 23 जिलो मे बारिश-तेज हवा के आसार। कक्षा 9-10 के के छात्रो को अब 3,500 रूपये साला मिलेगा। बिजली उपभोक्ता वाले ध्यान दे अगर तेज भागा तो तुरंत पकडा जाएगा स्मार्ट मीटर। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इस बार सभी को मिलेगा। योगी सरकार ने दिए निर्देश, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY
UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY

UP NEWS

इस संडे स्कूलो मे छुट्टी नही रहेगी, शिक्षक और छात्र करेंगे श्रमदान CM योगी ने किया ये आन्हान, उत्तर प्रदेश मे रविवार को भी खुलेंगे सभी स्कूल CM .योगी ने जारी किए निर्देश, जाने वजह। कल गांधी जयंती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया है। इसलिए यूपी मे रविवार को स्कूल खुलेगा।
उत्तर प्रदेश मे पहली बार सफाई कर्मियो के बच्चो को मिलेगी स्कॉलर्शिप, 25 लाख SC/ST विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति मे इजाफा यानि बढोतरी की गई है। इसके साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष से सरकारी पूर्व दशम छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 9-10 के अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रो को अब 3,500 रूपये साला देगी। ऐसे मे मे दोस्तो छात्रवृत्ति मिलने के नियम भी सख्त किए गए है। अगर स्कूल मे उद्रव किया तो रोक दी जाएगी यह सहायता राशि।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बहुत ही बडा बनाया प्लान यूपी मे दो अक्टूबर से क्या करने जा रही है योगी सरकार हर घर से जुडा है यह अभियान। 2 अक्टूबर से हर घर सोलर अभियान आयोजित करेगी योगी सरकार। ऐसे मे यूपी मे सोलर एनर्जी को बढावा दे रही योगी सरकार महात्मा गांधी का जयंती 2 अक्टूबर से पूरे माह लखनऊ एवं वाराणसी सोलर सिटी मे हर घर सोलर अभियान आयोजित करेगी।
बिजली उपभोक्ता वाले ध्यान दे अगर तेज भागा तो तुरंत पकडा जाएगा स्मार्ट मीटर, बिजली का साधारण मीटर दिलाएगा बडी राहत। यूपी मे बिजली उपभोक्ताओ के घर लगने जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर की विश्वसनीयता और चाल परखने मे उपभोक्ताओ के घर पहले से लगे साधारण मीटर ही चेक मीटर का काम करेगे और राहत दिलाएंगे।
उत्तर प्रदेश मे झूठी शिकायत दर्ज कराने वालो पर होगा मुकदमा, लगेगा एक लाख का जुर्माना। यूपी मे छूठी शिकायत करना अब भारी पडेगा. जिसको लेकर अब FIR व जुर्माना होगा। यह नया नियम जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश मे 1 अक्टूबर से शुरू हो रही धान, मक्का, बाजरा, ज्वार की खरीद, MSP के लाभ लेने के लिए किसान भाईयो को सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर वाए।
योगी सरकार ने किया बडा ऐलान शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक मे योगी बोले- शहरी विकास की योजनाएं तैयार करे, फोकस निवेश और रोजगार पर होना चाहिए, रेल यात्रियो के लिए बडी खबर उत्तर प्रदेश के इन ट्रेनो की समय सारिणी मे बदलाव, कई के रफ्तार होगी तेज, ऐसे मे रेल यात्रा करने से पहले गाडी के समय कैलेंडर जरूर देखले।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे उत्तर प्रदेश मे अभियान चलाएगी 15 अक्टूबर तक किसानो के लिए E-KYC पूरा करने का अभियान चलाएगी। यानि की घर-घर अभियान चलाया जाएगा। सरकार के आदेश के बाद योगी सरकार ने अभियान तेज चलाने के लिए जारी किए दिशा निर्देश।
मौसम अपडेट- 24 घंटे मे फिर बदलेगा मौसम, बादलो की आवाजाही, 23 जिलो मे बारिश-तेज हवा के आसार, इन क्षेत्रो मे बढेगा पारा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी-बलिया समेत पूर्वांचल मे हो सकती है बारिश।
अपने प्रश्न पूछे