उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान उत्तर प्रदेश के आज की सबसे बडी खबर यूपी मे होली पर मिलेंगा मुफ्त सिलेंडर. योगी सरकार ने किया ऐलान इन्हे मिलेगा लाभ, उत्तर प्रदेश मे महिलाओ के लिए होली गिफ्ट है, निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर, 1.75 करोड लोगो को सीधा फायदा, ऐसे मे त्योहार को देखते हुए निशुल्क मिलेगा गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण मे UP के 1.75 करोड लोगो को मिलेगा फायदा।
UP NEWS
अगली बडी खबर 34 हजार 500 करोड की परियोजनाओ का होगा शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे आजमगढ को बडी सौगात एयरपोर्ट के साथ विश्वविद्याल का भी तोहफा, दरासल आज 10 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ जिले के दौरे पर आ रहे है। बडी खबर नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे, रोड शो करेंगे, काशी विश्वनाथ की शयन आरती मे शामिल काशी मे पीएम का भव्य स्वागत।
बडी खबर उत्तर प्रदेश के मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, BCCI उपाध्यक्ष आज करेंगे शिलान्यास दो वर्ष मे पूरा होगा निर्माण, दरासल यह तोहफा मिलने जा रहा है गाजियाबाद को इस बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास 10 मार्च को BCCI उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला करेंगे।
बडी खुशखबरी केन्द्र सरकार के बाद उत्तर प्रदेश के राद्य कर्मचारियो का DA बढाने की तैयारी, कल सोमवार को हो सकता है फैसला, खबर है दोस्तो आज देवरिया का दैरा करेंगे सीएम योगी 6.78 करोड रूपये की 670 योजनाओ की देंगे सौगात, अभी सीएम योगी ने जौनपुर को 900 करोड के योजनाओ की सौगात दी थी, बडी खबर इस साल तक तैयार हो जाएगा नोएडा एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे पर नई नगरी बसाएगी योगी सरकार।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर
बडी खबर योगी सरकार के प्रोत्साहन से धरातल पर उतर रहे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, ढाई लाख से अधिक युवाओ को मिलेगा रोजगार, दरासल यूपी मे औद्योगिक पार्क देंगे 2.70 लाख को रोजगार, 13 इंडस्ट्रियल पार्क मे हो रहा 14,634 करोड से अधिक का निवेश होगा इसमे सबसे अच्छी बात यह है की लाखो बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा।
बडी खबर योगी सरकार ने पीएम मातृ वंदना योजना को प्रभावित रूप से किया लागू, एक साल मे 2.74 लाख गर्भवती महिलाओ को इस योजना का लाभ मिला, बडी खबर उत्तर प्रदेश मे अब साइबर अपराधियो को मात देगी महिला दरोगा, डीपफेक से निपटने व एआई का मिल रहा प्रशिक्षण, बडी खबर आगरा मेट्रो मे जमा कराएं 35 लाख रूपये, मनचाहा रखे मेट्रो स्टेशन का नाम यूपीएमआरसी की सेमी नैमिंग योजना के तहत तीन साल के लिए नामकरण होगा। इसके लिए हर तीन साल बाद शुल्क देना होगा। आप मेट्रो स्टेशन का नाम अपनी कंपनी, प्रतिष्ठान या सगे-लंबंधियो के नाम पर रखवा लकते है।
बडी खबर रन फॉर राम की तीन प्रतियोगिता का होगा आयोजन अयोध्या मे दौडेगें 20 हजार धावक 22 किलोमीटर की होगी रेस,। बैंक कर्मचारियो के लिए बडी अच्छी खबर है बैंक कर्मियो का वेतन 17 फीसदी बढा हफ्ते मे 5 दिन ही खुलेंगे बैंक छुट्टियो मे कई बडे बदलाव, हफ्ते मे 5 दिन की वैंकिंग को भी आईबीए ने स्वीकार कर लिया है, इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा जिस पर 6 महीने के अंदर फैसला लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश समाचार
बडी खबर अब यूपी के सभी घर होंगे रोशन ढाई लाख घरो मे जल्द पहुंचेगी बिजली, केंद्र सरकार ने 917 करोड किए स्वीकृत और प्रदेश के बचे हुए तकरीबन 19449 मजरो के 251487 घर जल्द बिजली से रोशन हो जाएंगे। बडी खबर उत्तर प्रदेश मे बनेंगे 3 हजार स्मार्ट आंगनबाडी सेंटर मेरठ पहुंची महिला बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या, कहा महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस रहेगा।
बडी खबर कानपुर देहात मे खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान को मिलेंगी गति 89.43 करोड रूपये का बजट जारी, परिषदीय विद्यालयो के छात्रो को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका। बडी खबर डोर टू डोर होगा कूडा कलेक्शन मथुरा-वृंदावन नगर निगम के 70 वार्ड मे जाएंगे वाहन दिखाई कूडा कलेक्शन करने वाले वाहनो को हरी झंडी।
महंगाई पर बडी खबर उन्नाव मे सब्जियो के दाम मे बढोतरी 200 रूपये किलो परवल, 100 मे भिंडी और करेला बिक रहा है। हरी सब्जियां आज कल बहुत महंगी बिक रही है। बडी खबर आने वाली हो बाढ या आसमान से गिरने वाली हो बिजली पहले ही जान जाएगी योगी सरकार दरासल उत्तर प्रदेश मे प्राकृतिक आपदाओ जैसे अतिवृष्टी, बाढ ओलावृष्टी, आकाशीय बिजली, आंधी और तूफान आदी से होने वाले जन और धनहानि को कम से कम करने के लिए योगी सरकार ने बडा कदम उठाया है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |