UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी का आज तक सबसे बडा ऐलान पूरे यूपी मे खुशखबरी अब देखो

उत्तर प्रदेश की मुख्य खबरे और आज के बडे समाचार पर विशेष नजर डालते है, क्योकी पूरी प्रदेश मे बडी संख्या मे लोगो के लिए योगी सरकार द्वारा कई बडे ऐलान किए जा रहे है, जिसके अन्तर्गत ज्यादातर लोगो को इस बारे मे समय से पता नही चल पाता है, और ऐलान किए गए योजनाओ से लाभ नही उठा पाते है, तो अगर आप यूपी से है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना आवश्यक है।

UP BIGGEST NEWS
UP BIGGEST NEWS

UP NEWS

वाराणसी मे G-20 समिट की दूसरी बैठक, आर्नामेंटल टावर और स्कल्पचर ने शहर की खूबसूरती मे लगाए चार चांद, इससे बनारश की खुबसुरती बढ गई है।
सीएम बोले भारत दुनिया की 5वीं बडी अर्थव्यवस्था है, वाराणसी मे कार्यकर्ताओ के साथ की टिफिन बैठक बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए।
UP बिजली विभाग का टूटा रिकार्ड 26672 मेगावाट हुई बिजली की खपत, पावर कार्पोरेशन ने किया अलर्ट क्योकी गर्मी बढने के कारण यह आकडे आ रहे है। वही बिजली चोरी करने वाले घोषित होगे माफिय, पावर कार्पोरेशन की एमडी ने अफसरो को दिए निर्देश।
प्रयागराज मे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर ही वाहनो का होगा ट्रांसफर-नवीनीकरण रसीद दिखाने से नही बनेगी बात। इसके लिए परिवहन विभाग ने मंजूरी दे दी है।
योगी का बडा ऐलान : महाकुंभ 2025 से पहले मेले मे लग जाएगे AI CCTV CAMERA इस कैमरे से संदिग्धो की पहचान खुद कर लेगा अर्टिफेशियल रिकग्निनशन कैमरा जो पूरी तरह आटोमैटिक AI पर निर्भर होगा।

इसे पढे : Weather Update : मौसम विभाग बडी खबर भारी बारिश के साथ बडा चक्रवाती तुफान 5 राज्यो मे अलर्ट

उत्तर प्रदेश बडी खबर

कानपुर मे 170 इलेक्ट्रिक बसो की सौगात, 10 रुपटो पर चलेगी धीरे धीरे अब सभी शहरो मे डीजल बसे बन्द हो जाएगी और इलेक्ट्रिक बसे ही चलेगी।
पुलिस विभाग का बडा बदलाव अगर आनलाइन धोखाधडी साइबर क्राइम 5 लाख रुपये से ज्यादा होगी तो इन्हे साइबर क्राइम थाने मे पंजीकृत और स्थानांतित कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य मे निर्देश जारी कर दिए जा चुके है।
बनारस के किसानो का कमाल 40 से 42 डिग्री मे भी उगा दिए सेब स्वाद और मिठास मे भरपूर है, वास्तम मे यह प्रदेश के लिए क्रांतिकारी योगदान है, भविष्य मे अब बनारस भी सेब के खेती के लिए तैयार।
डीबीटी से जल्द दिया जाएगा यूनिफार्म, जूते-मोजे का पैसा इसके लिए निर्देश जारी किया जा चुका है, इसमे यूपी के परिषदीय स्कूलो मे नि:शुल्क स्कूल बैग, स्टेशनरी, जूता, मोजा, यूनिफार्म, स्वैटर के लिए धन दिया जाएगा।
CM योगी का 2023 का सबसे बडा ऐलान : नकल करना वाले को सात और साल्वर गैंग को 14 साल की सजा दिलाने की तैयाीर योगी सरकार ने नकल को रोकने के लिए कई बडे और कडे नियम भी जारी कर दिए गए है, वही अब यूपी मे सभी परीक्षाए सीसीटीवी सर्विलांस के दायरे मे आयोजित होगी।
यूपी के 23 जिलो मे बारिश की संभावना है, क्योकी 9 किलोमीटर प्रतिघँटा की रफ्तार से मानसून बड रहा है, इसलिए पूरे राज्य मे 20 जून तक पूरा मानसून आने के संकेत है। झासी सबसे गर्म शहरो मे से रहा वर्तमान मे। कुछ जिलो मे 15 जून तक भारी बारिश भी हो सकती है।
Follow करें  Click Here