UP NEWS : उत्तर प्रदेश की बहुत बडी खबर CAA लागू, छुट्टी कैंसिल, स्कूल नियम बदला अन्य खबरे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान उत्तर प्रदेश के आजकी सबसे बडी खबर सरकार के द्वारा CAA लागू होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश मे हाई अलर्ट जारी कर दिया गया, सभी पुलिसकर्मियो की छुट्टियां भी कैंसिल, लखनऊ-बरेली समेत कई शहरो मे फ्लैग मार्च निकाला गया।

up news 12 January today
up news 12 January today

UP NEWS

अखिलेश बोले- दूसरो के लिए कानून लाने से क्या होगा देश मे CAA लागू होने के बाद देश मे नौकरी से लेकर वोटिंग तक का मिलेगा अधिकार, सरकार के CAA के फैसले का सभी ने किया स्वागत। देश मे नागरिकता संसोधन कानून लागू होने का नोटिफिकेशन जाऱी कर दिया गया है। गैर मुश्लिम PAK, बंग्लादेश और अफगानी शरणार्थियो को नागरिकता मिलेगी।

बडी खबर 50 बारातियो से भरी बस पर गिरा हाईटेशन तार 5 लोगो की मौत 10 से ज्यादा घायल हुए लोग बिजली मंत्री ने 3 अधिकारियो को सस्पेंड किया 1 की सेवा समाप्त, गाजीपुर हादसे मे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बडा ऐक्शन, तीन लोग सस्पेंड एक की नौकरी गई। जिला प्रशासन मृतको को 5-5 लाख रूपये देने का ऐलान किया।

बडी खबर पीएम मोदी आज 12 मार्च को 6 हजार परियोजनाओ का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन 10 जोडी वंदे भारत ट्रेनो का भी शुभारंभ करेंगे और 4 विस्तार किया जाएगा। यानी 12 मार्च को दिखाएंगे 10 नई वंदे भारत को हरी झंडी, 85,000 करोड के रेलवे प्रोजेक्ट्स की भी होगी शुरूआत, यह उद्घाटन के बाद देश मे ट्रेनो की संख्या बढकर 51 हो जाएंगी। कल पीएम मोदी ने 1000 दीदीयो को ड्रोन सौंपे।

बडी खबर पीएम मोदी ने कानपुर रिंग रोड का किया शिलान्यास 3 जिलो को जोडेगा कानपुर सिक्सलेन रिंग रोड 9400 करोड रूपये होंगे खर्च, और दोस्तो यह सिर्फ कानपुर ही नही प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 105 किलो मीटर लंबा आउटर रिंग रोड का तोहफा दिया है. अब लखनऊ मे घुसे बगैर जा सकेंगे दूसरे शहर जाम से मिलेगी निजात, पीएम ने दी बडी सौगात।

उत्तर प्रदेश की बहुत बडी खबर

बडा खबर भारत के लिए बडे गर्व की बात है, भर्तीय सेना ने 5000km  रेंज वाली अग्नी-5 मिसाइल का सफल परीक्षण पूरा किया ये मिशाइल चीन और आधा यूरोप जद मे एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकती है। मिशन दिव्यास्त्र का सफल परीक्षण प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिको को दी बधाई। बडी खबर अयोध्या मे किसान मेला प्रदर्शन का हुआ आयोजन कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बोले किसानो को अत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार कटिबध्द है।

बडी खबर बांदा मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ 121 जोडे विवाह बंधन मे बंधे, लाउडस्पीकर के माध्यम से किया गया मंत्रोच्चार, और गाजीपुर मे भी 171 जोडो का पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ सामूहिक-विवाह राज्यसभा सांसद ने नव विवाहिता वर-वधूओ को दी शुभकामनाएं। बडी खबर आगरा मेट्रो मे रविवार को रही सबसे ज्यादा भीड 39 हजार से ज्यादा लोगो ने किया सफर अब तक 1.22 लाख लोग आए।

बडी खबर ललितपुर मे किसानो को बांटे गए राहत प्रमाण पत्र, दोस्तो अभी हाल ही मे बे मौसम बारिश व अतिवृष्टि व ओलाावृष्टी से खराब हुई थी फसले तो इस पर सांसद बोले खबराएं नही किसान, सरकार है साथ। और खबर है दोस्तो सिध्दार्थनगर मे सडक पर उतरे शिक्षक डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, काली पट्टी बांधकर बच्चो को पढाने का ऐलान, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी हाल ही मे सभी स्कूलो मे यह नियम लागू किया गया था।

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार

बडी खबर लखीमपुर मे निशुल्क AI कम्प्यूटर प्रशिक्षण का हुआ शभारंभ बच्चो को निशुल्क दिया गया एआई कम्प्यूटर प्रशिक्षण, निर्मल ह्रदय एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान मे किया आयोजन। बोर्ड परीक्षा को लेकर बडी अपडेट है 16 मार्च से शुरू होगा बोर्ड परीक्षा कॉपियो का मूल्यांकन, सीसीटीवी से होगी निगरानी, जिले मे बने पांच मूल्यांकन केंद्र परीक्षको की ड्यूटी भी सोमवार शाम होगी जारी।

युवाओ के लिए एक अपडेट है दोस्तो अग्निवीर भर्ती प्रवेश प्रक्रिया शुरू 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इच्छुक उम्मीदवार, अप्रैल मे लिखित परीक्षा होगी। यह इन जिलो के लिए भर्ती होगी जैसे आगरा स्थित सेना भर्ती दफ्तर के तहत आने वाले झांसी, ललितपुर, जालौन,कासगंज, इटावा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस, मथुरा, अलीगढ, हाथरस, मथुरा, और आगरा के लिए देश सेवा करने का यह अहम मौका है।

एजुकेशन पर एक और अच्छी खबर है 16 मार्च से प्रस्तावित पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा स्थगित, अब 10 मई तक आवेदन , अब तक 2.6 लाख आवेदन किए जा चुके है। बडी खबर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियो को तोहफा दिया 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढा जल्द जारी होगा आदेश। बडी खबर छोटे बच्चो के लिए यूपी सरकार खोला खजाना खेल-खेल मे मिलेगी शिक्षा 43 करोरूपये जारी।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.