UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम योगी ने बदल दिया नियम यूपी वाले सभी ध्यान दें

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबरो एवं आज के मुख्य समाचारो पर आज हम एक बार फिर से नजर डालते है, योगी सरकार ने किए 5 बडे महत्वपूर्ण ऐलान। जमीन से संबंधित बडा नियम लागू, स्कूल ने लागू हुए बडे नियम, मौसम समाचार तथा आदि से सम्बन्धित पूरी यूपी से जुडी तमाम खबरो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, यूपी के प्रत्येक लोगो से निवेदन है, की खबरो को ध्यान दे तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें ताकी समय रहते सभी प्रदेशवासियो को होने वाली अपडेट और नए नियमो के बारे मे समय रहते पता रहे।

UP BIG BREAKING NEWS TODAY
UP BIG BREAKING NEWS TODAY

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

योगी सरकार ने एक और बडा नियम लागू कर दिया अब रजिस्ट्री का भी मिलेगा प्रमाणपत्र दर्जनो पन्नो की नही पडेगी जरूरत स्टांप राज्य मंत्री बोले इस साल नही बढेंगे सर्किल रेट। 100 रूपए शुल्क देकर रजिस्ट्री का एक पेज का प्रमाणपत्र प्रात कर सकते है।
सरकार स्कूलो मे छात्रो को निपुण बनाने पर दे रही है जोर विशेष सत्र का किया जाएगा आयोजन। जिससे कठिन विषयो को पढने मे आसानी होगी।
उत्तर प्रदेश मे अब नारियल और सब्जी मसाले की होगी खेती CSA कुलपति ने कहा रसायनिक की वजह बयोलॉजिकल खेती पर दिया जाएगा जोर ।
BTC मे 5 बार फेल अभ्यार्थियो को बडी राहत हाईकोर्ट ने परीक्षा मे बैठने का अंतिम अतिरिक्त मौका देने का दिया निर्देश,योगी सरकार को। CM योगी का बडा फैसला 3 महीने मे 18 सेफ सिटी वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश सभी वाहन चालको का पुलिस सत्यापन जरूरी। वह चाहे की कोई भी वाहन हो वेरीफिकेशन जरूरी है।
केंद्र सरकार ने आम जनता को दी बडी राहत 14 जुलाई से मिलेंगे सस्ता टमाटर, यूपी मे खुलेंगे दो मेडिकल कॉलेज सीएम योगी ने की बडी घोषणा। यूपी मे डॉक्टरो की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढाकर होगी 65 वर्ष सीएम योगी ने दिए निर्देश।
मौसम समाचार की बात करते है, यूपी की कई नदियां उफान पर है अब गंगा और यमुना मे बढने वाला है पानी. अलर्ट जारी, गाजियाबाद मे यमुना नदी पर बना बांध टूटा चार गांवो मे भरा पानी राहत और बचाव के लिए काम जारी है।
पिछले 24 घंटे मे भारी बारिश की चेतावनी विभिन्न हादसो मे 12 लोगो की मौत येलो अलर्ट जारी। पिछले तीन दिनो मे 42 लोगो ने जान गवाई, कई जगह मे तो बिजली गिरने से मौत हुई। चंदौली मे आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड की मौत बाल-बाल बचे किसान सीएम योगी ने प्रति भेड 4 हजार मुआवजा देना की घोषणा की।
यूपी के 2 जिलो मे भारी बारिश का रेड अलर्ट 17 जनपदो मे ओले गिरने की संभावना IMD ने दी बडी चेतावनी। स्कूलो मे छुट्टी मुरादाबाद के स्कूलो मे 15 और 17 की छुट्टी दिल्ली ,कांठ और रामपुर रोड के 5 किमी रेडियस के स्कूलो मे अवकाश शहर के सभी स्कूल बंद।
काशी मे 10 हजार नाविको के सामने रोजगार का संकट बोले-वाटर टैक्सी चलाने नही देंगे सरकार हमारा काम छीन नही सकती देशी चाहिए या AC बोट हम देंगे। DDU मे 15 जुलाई से होगी प्रवेश परीक्षाएं 31 जुलाई तक चलेगा एंट्रेस एग्जाम DDU की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड।
उत्तर प्रदेश मे एक महीने मे 11,000 युवाओ को दी गई नोकरियाँ और भी पदो को भरने के लिए योगी सरकार ने की बडी घोषणा। यूपी मे टीजीटी के 16750 पीजीटी के 2522 पद खाली और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद खाली इन खाली पदो को जल्द से जल्द भरने के दिए निर्देश।
अपने प्रश्न पूछे