UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे आज सीएम योगी ने बहुत बडा ऐलान कर दिया सबसे बडी खबर ध्यान दें
UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री ने कुछ बडे ऐलान प्रदेश वासियो के लिए किए है, जिसके बारे मे तुरन्त सभी प्रदेशवासियो को जानना बहुत जरुरी है, सीएम के इस ऐलान के बारे मे कुछ बडी खबरो को नीचे प्रस्तुत किया है, आपको आज की बडी खबरो पर विशेष खबरो को प्रकाशित किया गया है।

UP NEWS
प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ ने 28 लाख लोगो को बहुत बडा तोहफा दिया है, इसमे राज्यक्रर्मियो को को 4% मँहगाई भत्ता बढाया गया वही पेशनरो का डीए व डीआर 38 से 42 प्रतिशत हो जाएगा।
युपी मे पूरानी पेशन व्यवस्था को फिर से शुरु करने की कवादत तेज हो गई है। क्योकी मिडियो रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी प्रदर्शन फिर से शुरु कर सकते है।
उत्तर प्रदेश मे जल्द होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने EVM मशीनो की जांच के दिए निर्देश।
युपी मे योगी सरकार का आदेश, हर हाल मे मिलेगी अब सरकारी अस्तपालो मे ही दवा योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलो मे यह आदेश जारी किया है।
वाराणसी मे G-20 देव दीपावली जैसा होगा नजारा, होगी आतिशबाजी विदेशी डेलीगेट्स के साथ 5 बैठक होगी, योगी खुद रहेगे मौजूद।
युपी मे ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदो पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया जा चुका है, जिसमे PET स्कोर के आधार पर 23 मई से शुरु होगा आवेदन 12 जून है, लास्ट डेट।
उत्तर प्रदेश बडी खबरे
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले देखनी होगी 45 मिनट की विडियो इसमे दिखाया जाएगा यातायात के सभी नियम, चिन्ह, गाडी चलाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते व अन्य पूरी विस्तृत जानकारी एक विडियो मे उपलब्ध रहेगी।
युपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 मई से सात जून तक यह है।
प्रदेश मे 71 हजार युवाओ को मिली जाब, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार क्योकी कल 5 शहरो मे रोजगार मेले का आयोजन हुआ था जिसमे बहुत से युवाओ को रोजगार मिला।
सीएम योगी बोले अवैध टैक्सी बस व रिक्शान स्टैंड से वसूली को बढावा, तत्काल रोके इसके लिए सीएम ने सभी अधिकारियो को इसे तुरन्त एक्शन मे लेने का निर्देश दिया।
लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाको मे 22 से 26 मई तक आधी-बारिश के आसार, कई जिलो के लिए यलो अलर्ट जारी।