UP NEWS: उत्तर प्रदेश मे बहुत ही महत्वपूर्ण खबरो को हमने नीचे प्रस्तुत किय है तमाम बडी खबरो और सीएम योगी के द्वारा किए गए प्रदेश के लिए ऐलान को भी विस्तार से प्रस्तुत कर रहे है, अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है, तो आपको इस प्रमुख खबरो को जरुर ध्यानपूर्वक पढना चाहिए, दी गई समुचित जानकारी को पढे तथा किसी और के साथ जरुर शेयर करें।
UP NEWS
आजमगढ के आईटीआई मैदान मे लगेगा 18 May को रोजगार मेला जिले के युवाओ को मिलेगा बेहतर रोजगार, आठ माह मे छह मेले का किया जा चुका है, आयोजन।
चित्रकूट धाम और कर्वी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प केन्द्र सरकार के अमृत भारत योजना मे शामिल, रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारियो के साथ लिया जायजा।
उत्तर प्रदेश मे अगले दो दिनो तक आंधी-बारिश की चेतावनी, कई जिलो के लिए यलो अलर्ट जारी।
आगरा मे कल ओले गिरे और कई जगह बारिश हुई वही 35 जिलो मे बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, मौसम ऐसा बना रहेगा।
गरीबो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने मे योगी सरकार ने रिकार्ड कायम किया, लोगो तक स्वास्थ्य सुविधाए और जरुरत क ध्यान रखते हुए जारी किए गए ये आकडे।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
योगी सरकार का बडा ऐलान युपी मे फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी।
विश्वविद्यालय की दीवोर पर दिखेगी क्रांतिकारियो की गाथा, आठ दिवसीय नेशनल फाइबर म्यूरल वर्कशाप का हुआ शुभारंभ।
प्रदेश मे फार्मा सेक्टर मे बडी भूमिका निभाने को तैयार है, युपी बढावा देने के लिए सीएम योगी का बडा निर्णय लिया।
गोरखपुर मे बनेगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय, सीएम बोले-ड्रग माफिया के नेटवर्क का हो खात्मा।
यूपी के गांवो मे इस साल बनेगे 6458 खेल मैदान डिप्टी सीएम केशव का ऐलान।
UP मे फिर बनेगा महागठबंधन इस बार कांग्रेस भी होगी शामिल, अखिलेश यादव ने बदला रुख।
रामजन्म भूमि की तर्ज पर बरेली मे नाथनगरी कारिडोर बनेगा सीएम योगी ने कहा की DPR पर्यटन विभाग को भेजी जाए रिपोर्ट तेजी से शुरु होगा निर्माण कार्य।