UP News: उत्तर प्रदेश मे आज सीएम योगी का बडा ऐलान पूरे यूपी मे बहुत ही खबर अभी अभी जाने

UP News : उत्तर प्रदेश वासियो के लिए अभी हाल ही मे बडी खबरे जारी की गई है, जिसे ज्यादातर लोगो को ध्यान देना आवश्यक है, युपी मे योगी सरकार ने कुछ बहुत ही बडे ऐलान किए है, जिसे सभी प्रदेशवासियो को इन महत्वपूर्ण खबरो को ध्यान दे तथा दी गई खबरो को किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS

WhatsApp Group Join Now

प्रदेश मे CM योगी ने मणिपुर मे शहीद हुए जवान को श्रध्दांजलि दी तथा परिजनो को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया। चंदौली के शहीद जवान आलोक राव के परिवार को योगी ने 50 लाख और सरकारी नौकरी की घोषणा की है।

CM योगी ने कहा जल्द बनाए एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर, एक ही परिसर मे होगे सभी कार्यालय। प्रशासनिक कार्यो मे सुगमात और आम लोगो की भागदौड बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसरो के निर्माण मे तेजी लाने के निर्देश दिए है।

सीएम योगी का बडा ऐलान प्रदेश मे लागू होगा अन्नपूर्णा मांडल खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन की दुकानो के अपग्रेडेशन अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान और जनसुविधा केन्द्रे के सम्बन्धित मे प्रजेंटेशन किया।

यूपी मे आसान हुआ आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र बनवाना, सीएम योगी ने दिए निर्देश, सीएम योगी ने कहा कि अन्नवपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्दर मे आय. जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र व अन्य सेवाओ की सुविधा दी जाए।

अपने फोन, किताबो, कपडो को जरुरतमंदो तक पहुचा पाएगे युपी मे बनेगे ना थ्रो-ना थ्रो सेंटर। ट्रिपल आर सेंटर अब 11 नगर निगमो के बजाय उत्तर प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायो मे स्थापित किए जाएगे। नगर निगम सामान को जमा करके जरुरतमंदो को बाट देगा।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

CM Yogi का सराहनीय कदम यूपी के युवा 5G तकनीक के सीखेगे गुर, योगी सरकार शुरु कराएगी नया कोर्स योगी सरकार युपी के युवाओ को नई और भविष्य को रोजगारपरक तकनीक मे स्किल्ड बनाने के लिे एक नया कोर्स शुरु करने जा रही है।

गन्ना किसानो के खाते मे जल्द पहुचेंगे 450 करोड, योगी सरकार ने जारी की बकाया राशि।

यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए इन दस्तावेजो की पडेगी जरुरत, जाने कैसे करें अप्लाई जिसके तहत किसानो को बोरिंग कराने पर 7 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का अनुदान मिलता है।

UP Government ने अभी हाल ही मे 35 लाख युवाओ को देगी स्मार्टफोन, टैबलेट 3600 करोड बजट जारी, जानिए कब और कैसे मिलेगा। इसमे 25 लाख मोबाइल फोन और 10 लाख टैबलेट शामिल है।

3 महीने मे कट गए पौने 2 लाख चालान स्मार्ट सिटी के खर्च पर RTO की फाइले होगी डिजिटल जागरुकता के लिए चलेगा अभियान।

यूपी मे 17 राज्यो मे अगले 76 घंटे मे बारिश, आधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, आगे बढा मानसून, 5 राज्यो मे बढेगा तापमान, 5 सिस्टम एक्टिव, जाने।

Follow US Click Here
#