UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी ने सीमा हैदर, ज्योति मौर्य, टमाटर पर बडा ऐलान कर दिया

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के कई बडे ऐलान, किए जा चुके है, जिसके अन्तर्गत अभी प्रदेश मे सीमा हैदर से सम्बन्धित बहुत सी प्रमुख खबरे चर्चा का विषय बनी हुई है, तथा ज्योति मौर्या के सन्दर्भ मे योगी का बडा ऐलान किया जा चुका है, वही टमाटर के नए रेट मे बडी अपडेट को जरुर पढे। अगर आप यूपी से है, तो आपको इन पूरी खबरो को ध्यान देना आवश्यक है। तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS

सीमा हैदर के चक्कर मे आप ज्योती मौर्या को भूल गए इधर आ गया आलोक मौर्य के परिवार का काला सच सामने SDM ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा का नया खुलासा मुश्किल मे आ सकता है आलोक का परिवार, SDM ज्योति मौर्य की तरह उनकी जेठानी भी हुई पति से अलग, शादी के 6 साल बाद बनी थी सरकारी टीचर।
स्पेशल डीजी बोले- सीमा और सचिन से पूछतांछ हो रही है, एटीएस और एजेंसी अपना काम कर रही है। चूक पर बोले किसी के चेहरे पर नही लिखा कि वो पाकिस्तानी है। इसी बीच बडा खुलासा पकडा गया सीमा हैदर का झूंठ नेपाल से भारत मे एंट्री का दावा खोखला। नही मिले सबूत, सीमा द्वारा भारत मे एट्री को लेकर किये गए दावे और छानबीन के लिए नेपाल बार्डर पहुंची जांच एजेंसिया।
फिर आरेस्ट हो सकती है सीमा हैदर IB के रेड फ्लैग के बाद ATS एक्टिव, पाकिस्तानी सिम तोडा और डेटा भी डिलीट, अभी सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट चार मोबाइल और पांच फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए है। DGP के कार्यालय की तरफ से यह खुलासा किया गया।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

योगी सरकार ने छात्रो को बडा तोहफा दिया है अब नही खरीदनी पडेगी महंगी पुस्तके,प्रज्ञान बढाएगा सभी का ज्ञान, CM योगी ने दी स्कूली छात्रो को 2300 करोड की सौगात स्कूल-बैग और ड्रेस की धनराशि बांटी, 1.91 करोड छात्रो को CM योगी ने दिए 1200 रूपए ड्रेस,बैग, जूता-मोजा, और स्टेशनरी के लिए अकाउंट मे भेजे पैसे 125 कस्तूरबा गांधी का लोकार्पण।
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मे शिक्षा आयोग बनाने की प्रक्रिया जारी बहुत जल्द होगा गठन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बांटे 10,000 जॉइनिंग लेटर गाजीपुर मे RSS के प्रमुख मोहन भागवत बोले- भारत को विश्वगुरू बनने के लिए लोना होगा शिव संकल्प, बनना होगा मॉडल। योगी का एक और बडा फैसला ऋतु माहेश्वरी को नोएडा अथॉरिटी से हटाया लोकेश एम बने नए CEO।
इटावा के अजीत सिंह ने भारत को दिलाया गोल्ड विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप मे स्थापित किया कीर्तिमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी के लिए पोर्टल का सुभारंभ हो चुका है, 14 अक्टूबर 2022 के बाद गाडी खरदने वालो को मिलेगा फायदा, बैंक खाते मे भेजी जाएगी सब्सिडी।
सीतापुर मे किसान दिवस पर बांटे गए पेड अफसरो ने मोटे अनाज की खेती के लिए किया प्रेरित, समस्याओ का 1 सप्ताह मे होगा निस्तारण, सीतापुर मे 31 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला 18 से 40 वर्ष के युवाओ को मिलेगा मौका सेवायोजन अधिकारी बोले पेर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे। वाराणसी मे CRPF ने लगाए 2 हजार पौधे एक करोड पौधे लगाने का लक्ष्य, बच्चो और शिक्षको ने बढचढकर लिया हिस्सा।
वाराणसी मे एक फोन पर मिलेगा 80 रूपए किलो टमाटर फोन करने पर वैन पहुंचाएगी आपके पास एनसीसीएफ ने की पहल। गोरखपुर से प्रयागराज तक चलेगी बंदे भारत ट्रेन 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी, रायबरेली और फाफामऊ के रास्ते चलाई जाएगी। यूपी मे 3 दिन रहेगी उमसभरी गर्मी फिर पलटेगा मानसून पूर्वी यूपी मे 22 के बाद होगी बारिश, यूपी मे 48 घंटे तक तांडव मचाएगी मौसम , इन जिलो मे चक्रवाती बारिश का अलर्ट
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.