UP NEWS : उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबर सीएम योगी ने सबसे बडा ऐलान कर दिया 1.3 लाख युवाओ को फायदा

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। इन लोगो को मिलेगा 5 लाख रूपए तक का लाभ योगी का बडा ऐलान, 2 दर्जन से ज्यादा जिलो मे बारिश का अलर्ट तेज हवा-बिजली गिरने की चेतावनी। योगी सरकार ने युवाओ को दिया सरकारी नौकरी का तोहफा, कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्रो के लिए बडी खुशखबरी, चन्द्रयान-3 से बडी खबर। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP BIGGEST NEWS
UP BIGGEST NEWS

UP NEWS

आजमगढ मे कजरी महोत्सव का समापन दिल्ली, वाराणसी और कलकत्ता के कलाकार हुए शामिल, स्कूली बच्चो ने दी प्रस्तुति। अलविदा वाराणसी बोलकर Y-20 के विदेशी मेहमान स्वदेश रवाना कॉन्क्लेव मे 20 देशो के 125 युवाओ ने चार दिवसीय मंथन मे की भागीदारी, स्वागत से दिखे गदगद। योगी बोले- प्राइवेट सेक्टर की खेल अकादमियो को देंगे मदद CM ने गोरखनाथ मंदिर मे आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओ को किया पुरस्कृत।
मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से होगी गोरखपुर की सफाई CM योगी ने 18 सफाई वाहनो को दिकाई हरी झंडी, अब नही उडेगी सडको पर धूल, मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारंभ किए CM बोले- बीमारू राज्य से सरप्लस स्टेट बना उत्तर प्रदेश यहां मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है। इस योजना के माध्यम से अपरिहार्य परिस्थितियो मे सूक्ष्म उद्यमियो को सहायता प्रदान करेगी, इसके अंतर्गत पात्र सूक्ष्म उद्यमी की दुर्घटना मे मृत्यु होने या अपंगता पर 5 लाख रूपए तक की सहायता राशि प्रदान करेगी 18 से 60 वर्ष के सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन।
कंट्रोल सेंटर की निगरानी मे रहेंगे सरकारी अस्पताल 24 अगस्त को डिप्टी CM बृजेश पाठक करेंगे शुरूआत, 108 अस्पतालो से होगी शुरूआत, ड्यूटी टाइम मे OPD से बाहर गए डॉक्टर तो मिलेगा नोटिस, अस्पताल मे कुत्ता घूमने पर भी होगी कार्यवाई।
उत्तर प्रदेश मे अब कक्षा 9 से 12वी तक के छात्रो को भी मिलेगी मुफ्त किताबे सरकार उठाएगी खर्च 19.70 करोड होंगे खर्च। शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया बडा फैसला। महिलाओ के लिए अच्छी खबर उत्तर प्रदेश मे उध्योग लगाने पर स्टांप मे मिलेगी 100 फीसदी की छूट और कुछ अन्य लाभ भी।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

एक हजार गाडियो मे जाति-धर्म सूचक शब्द लिखे मिले ग्रेटर नोएडा मे काटा गया चालान तीसरी बार ऐसी हालात मे मिली गाडी तो सीधा सीज किया जाएगा। यूपी मे गहराया बिजली संकट चार उत्पादन इकाइयां ठप, बंद हुए 1925 मेगावाट का उत्पादन, बढी कटौती। वाराणसी से जरूरत की खबरे BHU मे आज से मिलेगी सस्ती दवाइयां 5 हजार घरो का टैक्स बढा।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- फतेपुर मे गंगा नदी का बढा जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर बह रही ऊपर, किसानो की हजारो बीघा फसल डूबी, रायबरेली मे अचानक से बढा गंगा का जलस्तर प्रशासन अलर्ट 12 साल पहले भी गंगा ने लिया था रौद्र रूप, फर्रूखाबाद मे खतरे के निशान से गंगा 30 सेंटीमीटर ऊपर जिलो मे 150 से अधिक गाव बाढ की चपेट मे सैकडो बीघा फसल भी जलमग्न, वैसे तो उत्तर प्रदेश के बिहार समेत इन राज्यो मे होगी बारिश HP व UK  के मौसम पर भी IMD का अलर्ट। उत्तर प्रदेश मे आज कई जगह भारी बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत, 2 दर्जन से ज्यादा जिलो मे बारिश का अलर्ट तेज हवा-बिजली गिरने की चेतावनी।
ISRO – 23 अगस्त को आई बाधा तो 27 को उतारेंगे चन्द्रयान-3 ISRO के वैज्ञानिक ने समझाई लैंडिग की पूरी प्रक्रिया, CM योगी का बडा ऐलान चुनाव से पहले युवाओ को दिया बडा तोहफा 1.3 लाख खाली पदो को भरने के लिए किया ऐलान।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.