UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। सरकारी स्कूलो के लिए सरकार ने सभी बच्चो के दी बडी सुविधा, किसानो के लिए बडी खुशखबरी, गाडी के नंबर प्लेट मे बडा नियम लागू। मौसम विभाग की बडी चेतावनी कई जिलो मे कल से दस्तक दे सकता है मौसम कई जिलो मे बिजली गिरने की चेतावनी। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से उत्तर प्रदेश के सभी बडी खबरो एवं मुख्य ऐलानो के बार मे बताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP NEWS
सीएम योगी आज आएंगे गोरखपुर 78 करोड के प्रोजेक्ट्स की देंगे सैगात, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी करेंगे शिलान्यास, और आज 78 करोड के विकास कार्यो की सौगात देंगे सीएम योगी 43 कार्यो का करेंगे शिलान्यास। कल मेरठ मे बडी घटना हो गई, थाने मे आग लगते ही फटे सिलेंडर दो सिपाही झुलसे तो आठ नींद मे पहली मंजिल से कूदे, बाल-बाल बची जान।
आज से UP मे पेड लगाओ-पेड बचाओ अभियान शुरू हो गया है, 35 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य CM ने की ये अपील। यूपी मे पौधारोपड मे रचा गया इतिहास एक दिन मे 30 करोड से ज्यादा पौधे लगाए गए है, पौधो की होगी जियो टैगिंग। एक दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बिदुर कुटी मे पौधारोपण कर वृक्षारोपड महा अभियान की शुरूआत 445 करोड के परियोजनाओ की दी सौगात।
प्रयागराज मे अतीक के करीबी हत्याकांड का खुलासा भतीजी से बडे भाई के निकाह करने की खुन्नस मे मारी गई थी सीहिल को गोली, एक आरोपी गिरफ्तार। आगरा मे पुरानी पेंशन को लेकर निकाली रथ यात्रा का भ्रमण शिक्षक बोले एनपीएस स्वीकार नही तो 10 अगस्त को दिल्ली मे करेंगे महारैली।
बच्चो को डायबिटीज से बचाने के लिए योगी सरकार ने दिए निर्देश अब कक्षा मे भी मिल सकेगी छूट। यूपी : प्रदेश के 52 फीसदी नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेजो को मिली सी ग्रेड दी गई स्तर सुधारने की चेतावनी। यात्रीगण कृपया ध्यान दे 22 से 26 जुलाई तक रद्द रहेगी कई ट्रेने कुछ का बदला जाएगा रूट।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
शिव की नगरी मे आज से शुरू होगा दुनिया भर के मंदिर प्रमुखो का महासम्मेलन, संघ प्रमुख करेंगे उद्घाटन, दोस्तो सभी यात्रियो के लिए बडी खुशखबरी प्रयागराज जंक्शन समेत 5 स्टेशनो पर मिलने लगा 20 रूपए वाला खाना लगाए गए दो-दो स्टाल। एफडी कराने के नान पर 82 साल के बुजुर्ग से ठग लिए 35 लाख कारनामे के पीछे अधिकारियो-कर्मचारियो का हाथ।
मौसम विभाग की बडी खबर गंगा का जलस्तर बढने से नौका संचालन पर रोक, गंगा आरती का स्थान फिर बदला, वरूणा मे पलट प्रवाह शुरू, नदी मे बहने से बची रोडवेज बस बिजनौर मे पुल पर फंसी, चीख-पुकार मच गई क्रेन से 40 यात्रियो का रेस्क्यू।
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर 200 गांव की बिजली की आपूर्ति ठप 80 से अधिक गांव प्रभावित है। यूपी मे 24 जुलाई से फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। इन जिलो मे बिजली गिरने का अलर्ट। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने आम जनता को दी चेतावनी कहा -सब कुछ फ्री मे मिलेगा तो ध्यान रखना आने वाली पीढी काम करने लायक नही बचेगी।
8 अक्टूबर को मनाया जाएगा भारतीय वायु,सेना दिवस प्रयागराज मे जवान हवा मे करेंगे शौर्य का प्रदर्शन शहर के लोग देखेंगे जवानो की बहादुरी। 2 करोड 42 लाख गाडियो पर नही लगा HSRP नंबर लखनऊ मे 25 % गाडियां बिना HSRP नंबर के चल रही, नेपाल बार्डर से जुडी 7 जिलो के हालात खराब।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |