UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी ने लागू कर दिया नया नियम यूपी के सभी लोग ध्यान दें

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। उत्तर प्रदेश मे अब फर्जी तरीके से राशन लेने वालो पर योगी सरकार का बडा ऐलान, UPSSSC मे अब कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक के कुल 5512 पदो पर होगी भर्ती। एक्शन मे यूपी सरकार, इन स्कूलो पर लगेगा एक लाख रूपये का जुर्माना, अगले महीने से शुरू होगा अभियान, बिजली विभाग से बहुत ही बडी खबर,आज और कल बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी। ऊपर लिखे मुख्य समाचारो को विस्तार से जानने के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने किया बडा ऐलान नवरात्र, दशहरा, व दिपावली, पर न ले शटडाउन, अनुरक्षण के कार्य पहले से पूरा करने का आदेश जारी कर दिया गया है, योगी आदित्यनाथ ने कहा की त्योहारो मे बिजली कटौती न की जाए। उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए बहुत ही अच्छी खबर है, अब गाय देगी सिर्फ बछिया, भैंस देगी सिर्फ पडिया, दुधारू पशुओ का होगा निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, यह योगी सरकार का नया प्लान है।
पीएम मोदी ने श्रमिको के बच्चो को दी बडी सौगात वर्चुअल माध्यम से गोंडा समेत 16 मंडलो मे बनाया गया अटल आवासीय विद्यालयो का किया उद्घाटन, जहाँ श्रमिको के बच्चो को फ्री मे शिक्षा मिल सके, अटल आवासीय विद्यालयो मे न सिर्फ सिक्षा मिलेगी उन्हे रहने करने की सुविधा भी मिलेगी। मतलब की छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी।
बिजली विभाग से बहुत ही बडी खबर निकल कर आ चुकी है अगर बिजली की अपूर्ती कैसी है और अगर कोई समस्या है तो आप इस समय सभी अधीकारी घर-घर जाकर दे रही है दस्तक तो तुरंत सूचित करे। गाइड असली है या फर्जी आगरा मे शुरू हो रही ये नई व्यवस्था, क्यूआर कोड वाले आईकार्ड, लोगो वाली जैकेट से होगी पहचान। गाइड पर्यटन विभाग की ओर से तैयार क्यूआर कोड वाले आईकार्ड और आगरा के लोगो वाली विशेष डिजाइन की जैकेट पहनेंगे। आगरा मे ये नया नियम लागू।
बस से नोएडा का सफर महंगा, 82 रूपये बढा किराया यात्री परेशान यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर से रास्ता बदल देने से 62 किलोमीटर दूरी बढी है। इस वजह से किराये मे 82 रूपये की वृध्दि की गई है। और समय भी बढ गया है। एक महीने बाद और महंगा हो जाएगा लखनऊ का सफर चार जगह देना होगा टोल टैक्स, ऐसे मे अभी तक बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ तक पहुंचने के लिए अभी तीन जगह टोल टैक्स देना पडता है।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार-  उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट लखनऊ-कानपुर समेत कई जिलो मे बारिश के आसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हाल बहुत ही खबर रहेगा। उत्तर प्रदेश के इन जिलो मे आज और कल बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी। मौसम विभाग का कहना है की यूपी मे धीरे-धीरे धमेगी बारिश। अक्टूबर महीने से गुलाबी सर्दी देगी दस्तक, जाने आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल। उत्तर प्रदेश के कई बडे शहरो व 36 जिलो मे हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
उत्तर प्रदेश मे खतरनाक होता जा रहा है डेंगू 5 हजार से भी ज्यादा केस आए सामने बिना बुखार तेजी से घट रहे है, प्लेटलेट्स, लिवर फेल होने से जा सकती है जान। डॉक्टरो का कहना है की मच्छरो से जितना हो सके दूर रहे सावधान रहे। उत्तर प्रदेश के हर गांव मे फ्री होगी बीपी-शुगर की जांच, अधिकारियो को निर्देश जारी। और उत्तर प्रदेश मे गांधी जयंती पर प्रदेश के हर ग्राम पंचायत मे आयुष्मान सभा का आयोजन होगा।
उत्तर प्रदेश मे अब फर्जी तरीके से राशन लेने वालो पर योगी सरकार करेगी बडी कार्रवाई जारी हो गया आदेश, UPSSSC मे अब कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक के कुल 5512 पदो पर होगी भर्ती। एक्शन मे यूपी सरकार, इन स्कूलो पर लगेगा एक लाख रूपये का जुर्माना, अगले महीने से शुरू होगा अभियान, जो स्कूल बिना मान्यता के पढा रहे है उन पर होगी सख्त कार्रवाई।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.