UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज हम विस्तार से जानेंगे योगी सरकार ने आज कर दिए 5 सबसे बडे ऐलान, उत्तर प्रदेश मे 15 सितंबर तक लगातार खुलेंगे सभी स्कूल, सरकारी नौकरी मे बडा नियम लागू, महिलाओ व बहनो को योगी सरकार का बडा तोहफा तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व नए नियमो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS
योगी सरकार का बडा ऐलान उत्तर प्रदेश मे 15 सितंबर तक लगातार खुलेंगे सभी स्कूल जन्माष्टमी पर परिषदीय स्कूलो मे नही होगी छुट्टी महानिदेशक ने जारी किया आदेश, चहल्लुम और जन्माष्टमी को भी खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग मनाएगा एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाडा।
काशी मे G-20 के 170 डेलीगेट्स ने देखा सरनाथस्तूप कला और संस्कृति की GDP समेत 4 मुद्दो पर चर्चा हुई विरासत और धरोहरो को सहेजने पर मंथन हुआ। वाराणसी मे आज से 8 सितंबर तक चलेगा नेत्र दान पखवाडा, आवेदन और संकल्प पत्र भराए जाएंगे। वाराणसी मे आज से 15 दिन चलेगा आई डोनेशन कैंप स्वास्थ्य अधिकारी बोले-BHU मे कर सकते है अप्लाई मौत के 6 घंटे बाद तक हो सकता है ऑपरेशन।
CM योगी ने पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के तहत 11 हजार लाभार्थियो के खाते मे ट्रांसफर किया ऋण। उत्तर प्रदेश मे PM स्वनिधि योजना से जुडकर काम कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी का तोहफा, मिलेंगा 5 लाख का दुर्घटना बीमा।
उत्तर प्रदेश मे अब आयोजित होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो, CM योगी बोले- क्राफ्ट और कल्चर से होगा साक्षात्कार 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट मे यह आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश मे सरकारी नौकरी करने वालो के लिए योगी सरकार का नया फरमान, उलंघन पर रूक जाएगा प्रमोशन। योगी सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियो के लिए नया नियम जारी कर दिया है। सरकार ने अधिकारियो व कर्मचारियो को दिसंबर 2023 तक अपनी चल-अचल संपति की घोषणा भी पोर्टल पर करने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन के उपलक्ष्य मे सभी बहनो के लिए एक बहुत ही बडा उपहार दिया, अब सभी बहने करेंगी मुफ्त मे यात्रा। पूरे उत्तर प्रदेश मे कर सकेंगी मुफ्त मे यात्रा 14 जिलो मे सिटी बस भी निशुल्क रहेंगे। उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजो मे सुविधाएं बढाने पर CM योगी का फोकस, सरकारने कहा उत्तम स्वस्थ्य निदान को लक्षित कर मेडिकल कॉलेजो और चिकित्सा केंद्रो को आधुनिक बनाने जा रही है।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधियो पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश मे 3.36 लाख सीसीटीवी लगे, आपराधिक घटनाओ के खुलासे मे मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- उत्तर प्रदेश मे बारिश का कहर 24 घंटे मे बारिश से जुडी घटनाओ मे 8 लोगो की मौत. फर्रुखाबाद मे दो व्यक्तियो की डूबने से मौत हो गई, जबकि गोंडा और गाजीपुर मे सांप के काटने से दो व्यक्तियो की जान चली गई। उत्तर प्रदेश मे मानसून की मेहरबानी से खुशनुमा हुआ मौसम, 17 जनपदो मे तेज बारिश का अलर्ट, बलिया मे 12 माकान घाघरा नदी मे समाए उन्नाव और अमरोहा मे मकान ढहा 8 दबे 43 जिलो मे बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट। और इसके आस पास भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को देवरिया गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिध्दार्थ नगर और उसके आसपास के इलाको मे भारी से भारी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वही 17 जनपदो मे तेज बारिश होने का अलर्ट।
कानपुर मे घर-घर खोजे जाएंगे कुष्ठ रोगी 695 गांव और नगर के 362 वार्ड मे स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए जाएगी, 30 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। आरसी मे शामिल बिजली बिल बकायदरो से की जाएगी वसूली राज्स्व वसूली को लेकर हुई बैठक मोदीनगर के 550 लोगो पर 5 करोड से ज्यादा बकाया, रोडवेज के बेडे मे 100 नई बसे शामिल होने की उम्मीद यात्रियो को मिलेगी बेहतर सुविधा।
- BANK NEWS : सितंबर महीने मे 16 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक जल्द निपटा ले अपने जरूरी काम
- UP BOARD : युपी बोर्ड के 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं वाले छात्र ध्यान दें बोर्ड द्वारा नया नियम लागू बडी खबर
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर योगी देगे 10 हजार लोगो को 9 हजार महीना और 10 बडी खबर
- September Price Change : सितम्बर महीने मे इन इन चीजो के रेट बढने वाले है, तो कुछ चीजे के रेट घटने वाले है, लिस्ट देखो