UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान, किराएदारो के लिए बडे नियम लागू, 25 तक करवाए काम, उत्तर प्रदेश मे यूपी बोर्ड के लिए बडे योगी का बडा ऐलान, रोजगार मेला से बडी खबर, लोगो को बिजली बिल से मिल सकती है राहत। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के अंतर्गत होने वाले ऐलानो व मुख्य समाचारो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS
योगी सरकार का बडा ऐलान किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन डिलीवरी ब्वॉय से लेकर कर्मचारी तक पर यही नियम लागू , फिलहाल यह नियम लखनऊ मे रहने वाले लोगो के लिए है। 25 अक्टूबर तक इसकी अंतिम तारिख है वेरिफिकेसन की जल्द करवाए।
स्वच्छता पखवाडे के दौरान सार्वजनिक अवकाश पर अब रहेगी छुट्टी अगले वर्किंग डे पर होंगे प्रस्तावित कार्य, परिषदीय स्कूलो के लिए महानिदेशक ने जारी किया नया आदेश। उत्तर प्रदेश के 378 और गांवो मे AI ड्रोन व रोवर सर्वे से होगी चकबंदी, स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी होगा। UP बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरने का नया शेड्यूल 10 सितंबर तक परिक्षा फॉर्म भरने का मौका विलंब शुल्क के साथ बढी लास्ट डेट।
यूपी बोर्ड बढाई गई 10वी के परीक्षा फार्म भरने की डेट 9वी और 11वी मे पंजीकरण अब 10 सितंबर तक, ऑनलाइन भरने की तिथि 16 अगस्त से बढाकर 10 सितंबर कर दी गई है। बीएससी के विद्यार्थियो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध मिस्टर फेयरवेल अतुल व सुप्रिया त्रिपाठी मिस फेयरवेल चुनी गई।
बलिया के रेवती मे रोजगार मेले का आयोजन 1142 अभ्यार्थियो ने किया आवेदन, 646 को 8 कंपनियो ने किया चयनित। संभल मे 10 दिन से बुखार और डेंगू का प्रकोप ग्रामीण बोले- 24 घंटे मे 4 की मौत 200 से अधिक लोगो का चल रहा इलाज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। गोल्डन कार्ड बनाने मे बहराइच का उत्कृष्ट प्रदर्शन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीडिओ कविता मीना को किया सम्मानित, 3.50 लाख लोगो को इस योजना का लाभ मिला।
फतेहपुर मे डेंगू बीमारी से एक महिला की मौत हो गई, उसी गांव मे 35 लोग अन्य बीमारी से ग्रसित, प्रधान ने स्वस्थ्य विभाग को दी जानकारी। वन विभाग के कैजुआल श्रमिको को बडी राहत सात हजार मानदेय पाने वालो को मिलेगा 18 हजार मानदेय, खाते मे भुगतान जमा करने का निर्देश।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलो मे आज हो सकती है बारिश, प्रदेश मे फिर बढेगी भीषण उमस और गर्मी, आज उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलो मे चेतावनी है देखे नाम देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर,बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिध्दार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मे गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। खतरे की निशान से 21 सेमी ऊपर बह रही गंगा नदी उन्नाव मे ब्लाको के 50 गांवो का सम्पर्क टूटा, उंचे स्थानो पर पलायन करने लगे लोग।
UPRTOU मे प्रवेश अब 30 सितंबर तक होगा मुक्त विश्वविद्यालय के आयोध्या क्षेत्रीय केंद्र मे समन्वयको की कार्यशाला मे कुलपति ने की घोषणा। एलएलबी सम-सेमेस्टर की परीक्षा 28 अगस्त से सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, 5 सितंबर को खत्म होंगे एग्जाम। उन्नाव के 55 स्कूलो के शिक्षक नही पाएंगे वेतन पहले 133 स्कूलो के शिक्षको का मानदेय रोका गया, बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश।
यूपी का नया मुकाम उत्तर प्रदेश को बिजली संकट से मिलेगी राहत, 660 मेगावाट की नई इकाई से उत्पादन शुरू। बिजली उपभोक्ताओ के लिए बडी अच्छी खबर बिजली बिल मे मिल सकती है बडी राहत, लोकसभा चुनाव से पहले युवाओ को बडा तोहफा देगी योगी सरकार 15 लाख टैबलेट भी बांटेने की तैयारी। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र हर हाल मे 21 दिनो मे जारी होना चाहिए प्रशासन ने आदेश जारी किया।