UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर 1 लाख 85 हजार लोगो के लिए बडी खुशखबरी ध्यान दें

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान- मौसम विभाग 20 जिलो मे बारिश का अलर्ट, पुलिस परिक्षा को लेकर बडी अपडेट, स्कूल, कोचिंग, पेट्रोल पंप, ट्रेन, 1 लाख 85 हजार लोगो के लिए बडी खुशखबरी, मुफ्त मे करे कम्प्यूटर कोचिंग, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश की सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 29 JANUARY TODAY
UP NEWS 29 JANUARY TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश के आज की सबसे बडी खबर उत्तर प्रदेश मे 137वा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ जिसमे 1 लाख 85 हजार लोगो को मिला इलाज और 8 हजार 556 गोल्डन कार्ड भी लोगो को वितरित किए गए है, अंतरराष्ट्रीय आरोग्य 2024 मे 6 हजार बिजनेस बैठक 250 से ज्यादा विदेशी खरीदार पहुंचे इनोवेशन और रिसर्च पर जोर दिया गया इसका भी आयोजन हुआ उत्तर प्रदेश मे।

बडी खबर उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले की बडी घटना पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट होने से 7 लोगो की मौत मरने वालो मे फैक्ट्री मालिक भी शामिल है, 2 अबी भी लापता है और 8 लोग घायल है। बडी खबर उत्तर प्रदेश मे कोरोना के बाद 14 फीसदी बढा रोजगार, आउटपुट वैल्यु देश मे अभी भी उत्तर प्रदेश का जलवा यह ताजा रिपोर्ट निकल कर आ रही है दोस्तो बताया जारहा है की प्रदेश मे फैक्ट्री की संख्या, रोजगार आउटपुट बैल्यू के क्षेत्र मे तेजी से इजाफा हुआ है।

बडी खबर फ्री कम्प्यूटर कोचिंग उत्तर प्रदेश मे ओबीसी छात्र कर सकेंगे फ्री मे कम्प्यूटर कोचिंग जाने कौन कर सकता है आवेदन, योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछडा वर्ग के सभी स्टूडेंट छात्र छात्राओ के लिए बडी शांदार घोषणा की है,कम्प्यूटर की फ्री कोचिंग की इसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार जून से जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे, यूपी पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना पोर्टल के माध्यम से नामांकन कर सकते है।

बडी खबर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 शहरो मे सस्ते मे भोजन का किया ये इंतजाम , निजी बैंक से हुआ करार योगी सरकार एक ऐसी व्यवस्था करने जा रही है की शहरो मे कम कीमत पर जरूरतमंदो का पेट भर सके और इस योजना के पहले चरण मे प्रदेश के 15 शहरो मे 25 शक्ति रसोई खोले की दिशा नगर विकास विभाग ने एक कदम और बढा दिया।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

रेल यात्रियो के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जनरल डिब्बो मे सपर करने वाले यात्रियो के लिए खुशखबरी अब पहले से कम होगा किराया अब जल्द ही अनारक्षित स्पेशल ट्रेनो का किराया कम करके पैसेंजर ट्रेनो जितना कर दिया जाएगा, अभी सबसे कीमत का टिकट 30 रूपये मे मिलता है. अब आप मिनिमम 10 रूपये मे रेलयात्रा कर सकेंगे यह यूपी सरकार की तरफ से शांदार फैसला लिया गया है।

बडी खबर गोरखपुर मे निजी एजेंसी करेगी वाहनो की फिटनेस जांच परिवहन विभाग ने 3 ऑटोमैटिक सेंटर के लिए आवेदन मांगे लोगो को दलालो से मिलेगी मुक्ति। बडी खबर 3 महीने मन की बात नही होगी लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मर्यादा का पालन करेंगे देश की उपलब्धियां नही रूकेंगी।

अडानी की डिफेंस कंपनियो का शुभारंभ करेंगे CM योगी आदित्यनाथ कानपुर के साड मे मुख्यमंत्री का होगा कार्यक्रम, अधिकारियो ने सुरक्षा को लेकर की तैयारी आज सोमवार को इसका शुभारंभ करेंगे। बडी खबर पुलिस भर्ती परिक्षा मे गडबडी करने वाले 391 आरोपी गिरफ्तार STF पुलिस भर्ती परीक्षा मे गडबडी करने वाले 391 आरोपी पकडे गए सरकार का कहना है की अब नही होगा पेपर लीक STF ने बनाई गुनाहगारो की लिस्ट।

UP Breaking News

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार- दोस्तो अभी कुछ दिन और सर्दी रहेगी फिर उसके बाद गर्मी सताएगी, अभी एक बार फिर से रजाई कंबल निकाल लीजिए उत्तर प्रदेश मे एक बार फिर से बादलो ने दी दस्तक प्रदेश के 20 जिलो मे बारिश का अलर्ट पहाडो पर बर्फबारी से फिर लौटेगी ठंड उत्तर प्रदेश -दिल्ली-पंजाब समेत उत्तर भारत के इन राज्यो मे होगी बारिश IMD का ताजा अपडेट 28 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम।

बडी खबर बिना अनुमति हाईवे किनारे चलते मिले 200 पेट्रोल पंप कारखाने, स्कूल और अस्पताल NHI एक्शन मे, उत्तर प्रदेश के कानपुर मे 200 पेट्रोल पंप, कारखाने, स्कूल और अस्पताल बिना अनुमति हाईवे किनारे चलते मिले जिसको सरकार ने 80 को नोटिस भेजी। विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का लोकार्पण आज पीएम मोदी गोमती नगर रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्गाटन, रक्षामंक्षी राजनाथ सिंह निरीक्षण करने लखनऊ आएंगे।

बडी खबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन को दी बडी सौगात वर्चुअल संवाद के माध्यम से मेडिकल कॉलेज को दिया 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक, गंभीर मरीजो मे मिलेगी यही इलाज। बिजली विभाग से बडी खबर बडा फैसला शहर के साथ अब गांव मे भी लगेगा स्मार्ट मीटर जल्द शुरू होगी प्रक्रिया। एक और बडी खबर उत्तर प्रदेश मे बिजली विभाग के घर-घर अभियान का रोडमैप तैयार 1 मार्च को यहां से होगा शुभारंभ।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here