UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे आज योगी का बडा ऐलान बडी खबर यूपी के लोग तुरन्त ध्यान दें जरुरी अपडेट
उत्तर प्रदेश मे इन दिनो बहुत से बडे बदलाव के साथ साथ कई योजनाओ मे भी बहुत ज्यादा अपडेट आ रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे सीएण योगी अदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता के लिए दिल खोलकर नइ योजनाओ और नए कार्य को करने मे बहुत तेजी ला रहे है, ऐसे मे अगर आप यूपी से है तो आपको आज की पूरी खबरो को ध्यान देना होगा क्योकी आज बहुत ही बडी खबरे उत्तर प्रदेश से आ रही है, दी जाने वाली पूरी खबरो को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP NEWS
योगी सरकार का बडा फैसला राशन की दुकानो पर मिलेगा दूध, घी, ब्यूटी प्रोडक्ट और डेली यूज का हर सामान ऐसे मे 39 नए सामानो को भी अब सरकार राशन की दुकान पर उपलब्ध होगा इसके लिए जल्द ही आपके राशन की दुकान मे यह उपलब्ध होगा।
यूपी मे गरीबो को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार ने खर्च किए 15020 करोड रुपये, इसके पीछे यूपी सरकार ने 6.50 रुपये प्रति यूनिट बिजली के लिे 3.50 रुपये तक की सब्सिडी दी गई है।
कानपुर का नया एयरपोर्ट बनकरा तैयार 16 गुना बडा है, पुराने के मुकाबले।
राम नवमी का भव्य उद्घाटन अगले वर्ष जनवरी 2024 मे किया जाएगा जिसके लिए बहुत ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे लोगो के लिए यह पूर्ण रुप से तैयार हो जाएगा। अभी तक 20 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
प्रयागराज से बडी खबर एक जून से नए पुल पर भारी वाहने का नही होगा प्रवेश मरम्मत के लिए 3 माह तक रहेगा बंद।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
आज उत्तर प्रदेश के कई राज्यो मे भारी बारिश की चेतावनी है, मौसम मे ठंढक बनी रहेगी जिसके बाद गर्मी से थोडी इजात मिलेगा।
24 घंटे मे 31 नए पाजिटिव केस मिले यूपी मे कोरोना के 298 एक्टिव केस, लखीमपुर खीरी मे सबसे ज्यादा 28 सक्रिय मरीज मिले।
सोने की कीमत चढी, चांदी पडी कमजोर, मेरठ सर्राफा बाजार मे 650 रुपये की वृद्धि के साथ चादी 72,550 रुपये प्रति किलो बिकी।
सरकारी कर्मचारियो के प्रदर्शन पर डीएम एसपी रखे नजर सीएम ने सेट किया एजेंडा ब्लाक, तहसील और थानो को लेकर अपसरो को सख्त हिदायत दी है।