UP NEWS : सीएम योगी ने आज युपी वालो के लिए बडा ऐलान कर दिया बहुत बडी खबर ध्यान दें
उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार द्वारा बहुत बडे ऐलान किए गए है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस खबर के बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, तो उनके लिए यह खुशी खबर हो सकती है, सरकार द्वारा बहुत बडी खबरो को प्रकाशित किया गया है, दी गई जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण खबरो को एकबार आपको ध्यान देना आवश्यक है।

UP NEWS
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश वासियो के लिए बडा ऐलान कर दिया है, जिसमे उन्होने कहा है, की दीपावली और होली पर मिलेगा एक एक फ्री घरेलु सिलेण्डर मिलेगा जिसके अन्तर्गत सरकार उज्वला योजना के तहत दिपावही और होली पर एक एक फ्री सिलेंडर प्रदान करेगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख हुई तय सितंबर तक बन जाएगा गर्भ गृह – अक्टूबर तक तैयारी हो जाएगी भव्य मूर्ति, 22 जनवरी को नही होगी। ये फिक्स नही हुई है, यह अफवाह फैलाई गई है, काशी के पंडित ने 2 तारीखे शुभ बताई।
UP News : सरकारी कर्मचारियो को आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का पैसा देगी सरकार, रिटायर कर्मियो को भी फायदा मिलेगा।
नगर निकाय चुनाव मे बदलाव बिना अनुमित निजी भवन भूमि पर नही कर सकेगे चुनाव प्रचार शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
UP Roadways : युपी रोडवेज यात्रियो के लिए खुशखबरी अब CUG नंबर पर कर सकेगे अधिकारियो से शिकायत।
युपी मे आज और कल 30 जिलो मे धुल भरी ऑधी और बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने इसके लिए ताजा अपडेट जारी किए है।
युपी मे कोरोना के कुल 3239 एक्टिव केस है, जिसमे 24 घंटो मे 455 नए मरीज मिले जिसमे 4 की मौत हो चुकी है, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर मे सबसे ज्यादा केस देखने को मिले है।
किसानो के लिए खुशखबरी बारिश से खराब गेहूँ भी 2125 रुपये प्रति क्विंटल मे खरीदेगी सरकार।
छात्र के लिए प्रदेश मे 27 कालेजो मे मेडिकल कालेजो मे PSC नर्सिंग की पढाई शुरु की जाएगी।
युपी सरकार की ओर से आज ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वावलंबी बनाई गई महिलाओ की संख्या जारी की गई है।
योगी सरकार ने सीतापुर मे बोले की काशी, अयोध्या और मथुरा की तरह ही नैमिष का भी होगा कायकल्प।
UPPSC मे दो महीनो मे 3 हजार पदो पर भर्तिया शुरु करने की तैयारी मे है, आयोग जल्दी ही नाटिफिकेशन जारी होने वाला है।
बेपटरी परिवहन व्यवस्था ई टिकटिंग प्रणाली शुरु होने का करना होगा इंतजार जिसकी वजह से शुक्रवार को भी बस स्टैंडो का संचालन विधिवत सुचार नही हो सका।