UP NEWS : सीएम योगी ने युपी वालो के लिए बहुत बडा ऐलान कर दिया बडी खबर ध्यान दें

UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे इन दिनो बहुत ही बडी बडी खबरे आ रही है, पर समय से पहले लोगो को इन खबरो के बारे मे ठीक ढंग से नही पता होता है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, प्रदेश मे योगी सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव मे काफी बडे बडे ऐलान भी किए है, जिसमे अधिकतर लोगो को इस बारे मे जानना अत्यन्त जरुरी है।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश मे नगर निगम का चुनाव 4 मई को किया जाना है, ऐसे मे पहले चरण मे ढाई लाख से अधिक सुरक्षकर्मी रहेगे तैनात सभी केंद्रो मे खास इंतजाम किए गए है। कुछ स्थान पर वालेट पेपर से पडेगे वोट।

4 मई को स्कूल तथा कालेज संस्थान को पूर्ण रुप से बन्द किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन ने सभी जगह निर्देशो को जारी कर दिया गया है।

युपी मे 24 घंटो मे 3 मरीजो की मौत हुई है, जिसके बाद नए 329 मरीज मिले है, सबसे ज्यादा केस लखनऊ के साथ साथ गौतमबुद्ध नगर मे सबसे ज्यादा केस देखने को मिले है।

उत्तर प्रदेश ताजा समाचार

युपी मे मौसम विभाग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमे आधी, बारिश और तुफान के आने की सम्भावना सबसे ज्यादा है। 2 दिनो मे ओलावृष्टि भी हो सकती है।

अयोध्या मे श्री राम एयरपोर्ट जुलाई तक तैयार हो जाएगा रनवे पर 90% और टर्मिनल 75% पूरा दिपोत्सव से पहले उडान भर सकेगी फ्लाइट।

खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हो चुकी है, कई शहरे मे इस गेम्स को चालू करने की तैयारी मे है, वही 5 मई को लोगो, मैस्काट एवं एंथम भी लान्च होने वाला है।

युपी मे एक बडे ठक का पता चला है, जिसमे वे अधिकतर ग्रामीण इलाको मे रहने वाले लोगो के खाते से पैसे निकालते थे इसमे वे उन लोगो के अंगुठो का मैच बनाकर पैसे की निकासी कर लेते थे फिलहाल पुलिस ने उन्हे अब पकड लिया है।