उत्तर प्रदेश मे अधिकतर लोगो को प्रतिदिन की खबरो के बारे मे नही पता रहता है, ऐसे मे बहुचर्चित समाचार को हम यहा पर प्रस्तुत कर रहे है, जिससे आपको आज की प्रमुख खबरो को विस्तार से पढ सके ऐसे मे लाखो की संख्या मे SarkariHelp.com पर प्रतिदिन युपी से पाठक है, जो हमारी खबरो को पढने के साथ सात अन्य को भी शेयर करते है। आज की नीचे ताजा खबरो को ध्यान दें।
UP NEWS
प्रदेश मे आज नगर निगम चुनाव है ,ऐसे मे प्रथम चरण के इस चुनाव मे चुनाव आयोग ने कई प्रावधानो को लागू किया गया है, ऐसे मे आज के दिन नगर निगम वाले चुनावी मतदान केन्द्र के आस पास वाहन आना जाना सख्त मना कर दिया गया है।
युपी मे योगी का बडा ऐलान अब 3 खराब परफार्मेंस पर हटेगे अफसर, अब CM योगी की होगी सीधी नजर, बदलाव कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम। यदि अब किसी अधिकारी की 1 साल मे 3 खराब कार्यो की पुष्टि हुई तो उसके खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जाएगी।
गेहूँ किसानो के लिए सीएम योगी ने बडी राहत दी है, ऐसे मे मुख्य सचिव ने सभी डीएम को जारी किया आदेश। अब खराब गेहू की भी खरीद होगी जिसका प्रमुख कारण बेमौसम बारिश व आदि है।
उत्तर प्रदेश समाचार
सौ फीसदी स्कूलो मे स्मार्ट क्लास वाला प्रदेश का पहला जिला बनेगा बरेली। उपलब्ध यहा पर 1997 स्कूलो मे स्मार्ट क्लास शुरु है। यह एक बहुत ही बडी उपलब्धि है योगी सरकार की।
युपी मे कैंसर से जुझते मासूमो को मिलेगी मदद, जॉच, दवाओ और इलाज के लिए कैनकिड्स संस्था करेगी अब सहायता।
UP मे बनेगा पहला फार्मा पार्क योगी सरकार खर्च करेगी 1500 करोड रुपये, इसे बुंदेलखँड के ललित पुर मे बनाया जाएगा।
खेत मे तालाब खुदवाने पर यूपी सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी ऐसे करेगे अप्लाई इस बारे मे हम एख लेख प्रस्तुत कर रहे है, जिसकी मदद से आप बडी आसानी से इसका लाभ ले सकते है।
युपी मे IMD Report के अनुसार 49 जिलो मे भारी बारिश की संभावना मई मे भी सर्दी का एहसास कुछ स्थानो मे भारी बारिश के साथ साथ बर्फ पडने की संभावना।