UP NEWS : उत्तर प्रदेश बडी खुशखबरी 4,000 मिलेगे, स्कूल नियम, फैमिली ID और कई बडे ऐलान

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आजके सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान, फैमिली ID कार्ड से मिलेंगे के कई बडे फायदे योगी सरकार का बडा ऐलान, सरकारी कर्मचारियो के लिए बडा नियम लागू, योगी सरकार इन लोगो को देगी 4,000 हजार रूपये, उत्तर प्रदेश के इन जिलो के स्कूल मे लागू हुए बडे नियम ध्यान दे। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचार व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 4 NOVEMBER TODAY
UP NEWS 4 NOVEMBER TODAY

UP NEWS

बडी खबर है की कल देर रात प्रदेश के ज्यादातक जिलो मे लगे भूकंप के तेज झटके, घरो से बाहर निकले लोग यह भूकंप उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे आए और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत मे भूकंप के तेज झटके देर तक कांपती रही धरती. इस भूकंप का केंद्र नेपाल मे रहा है। इस भूकंप के चलते कई लोगो की मौत भी हो गई है।

प्रदेश के सभी लोगो के लिए बडी खुशखबरी सरकार ने कर दिया बडा ऐलान फैमिली ID से मिलेगा सरकार की योजनाओ का लाभ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ मे लाखो नए लाभार्थियो को जोडा भी जाएगा। योगी सरकार की तरफ से ये नया प्लान बनाया गया है। सरकार की योजनाओ से जोडने के लिए योगी सरकार ने फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान की शुरूआत की है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे ऑनलाइन आवेदन शुरू, एक मंडप मे एक साथ होगी कई शादियां,अलीगढ जिले के सभी 12 विकास खंडो एवं नगर निगम से 100-100 शादियां कराई जानी है। नगर पालिका परिषद अतरौली एवं खैर समेत 18 नगर निकायो से 50-50 शादियां कराई जाएंगी. जो भी इस योजना का लाभ पाना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

उत्तर प्रदेश बडी खबरे

बडी खबर उत्तर प्रदेश के इस सरकारी विभाग मे जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर लगाई रोक, महानिदेश ने पत्र जारी कर दी सख्त चेतावनी, ऐसे मे परिवार कल्याण महानिदेशालय मे जींस व टी-शर्ट इत्यादि पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। अब कोई भी नही पहनकर आएगा।

वही देखिए योगी सरकार का एक और बडा ऐलान प्रदेश के युवाओ के लिए अच्छी खबर, सरकार की ओर से बांटे जाएंगे 25 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट, प्रदेश के सभी युवाओ के लिए बडी खुशखबरी। और योगी सरकार ने स्मार्ट फोन की खरीद के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी बनाया है। यह स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के युवाओ को 25 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटने की कवायद शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के सवा करोड लोगो के लिए बडी खुशखबरी, दिवाली होने के बाद इन लोगो को मिलेगा जमीन का पट्टा योगी सरकार ने कर दिया बडा ऐलान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश के सवा करोड परिवारो को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। पीएम स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश मे अब तक 75 लाख अनुसूचित और गरीब परिवारो को जमीन पर कब्जा दिया गया है।

यूपी आज की बडे समाचार

उत्तर प्रदेश मे लागू हुआ बडा नियम सभी छात्र ध्यान दे यूपी के चार जिलो मे लागू हुआ सख्त नियम- निजी वाहन से स्कूल नही जा सकेंगे छात्र, इसके लिए कमिश्नर ने दिए आदेश, बंदायू मे हुए हादसे के बाद अब उत्तर प्रदेश मे नियम हुए सख्त। 18 साल से कम उम्र के बच्चे अब बाइक और स्कूटी से स्कूल नही जा सकेंगे। यह नियम बरेली बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुर सख्ती से लागू होगा।

स्पांसरशिप योजना- अब जरूरतमंद बच्चो को हर महीने मिलेंगे 4000 हजार रूपये, इस योजना का लाभ पाने के लिए इसमे सरकार कुछ नियम लागू किए है। जो इच्छुक लोगो को जानना बहुत ही जरूरी है। इस योजना के तहत पहले 2000 हजार प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जिसे बढा कर 4000 हजार रूपये कर दिया गया है।

परिवहन विभाग से बडी खबर कर्माचारियो के लिए बडी खुशखबरी परिवहन निगम संविदा कर्मचारियो को अब पारिवारिक यात्रा पास मिलेगा, एक वर्ष मे 5 यात्रा फ्री मे कर पाएंगे, आउटसोर्सिंग कर्मचारियो को इसका फायदा नही होगा। उत्तर प्रदेश मे बनेंगे बडे हवाई जहाज नोएडा मे होगी निर्माण यूनिट, जमीन आवंटित, कई विदेशी कंपनियां करेगी निवेश।

बिजली विभाग से बडी खबर सुधरी बिजली व्यवस्था तो बढा योगी सरकार का खजाना, अक्टूबर तक राजस्व विभाग की हुई 4844 करोड की कमाई, मध्यांचल खरीदेगी महंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने उठाए सवाल CBI जांच की मांग।

योगी सरकार का बडा फैसला वंचित अपात्र किसानो को भी मिलेगा दुर्घटना लाभ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वंचित अपात्र किसानो को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ देने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने इस संबंध मे शासनादेश जारी कर दिया है। दिवाली पर निशुल्क राशन के साथ शानदार गिफ्ट देगी योगी सरकार, जिलाधिकारियो को जारी हुए निर्देश। यानी राशन के साथ आयुष्मान कार्ड मिलेगा।

अपने प्रश्न पूछे